तीन कंपनियों से बनी सहमति
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले पांच दिनों से एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप है. शनिवार की रात हड़ियाजाम कार्यालय में समिति व टांसपोर्टर प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई.
निरसा. निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले पांच दिनों से एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप है. शनिवार की रात हड़ियाजाम कार्यालय में समिति व टांसपोर्टर प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई. समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, सचिव श्रीकांत पांडेय व संरक्षक संजय सिंह ने बताया कि नकाश कंपनी, श्री साई, बीकेबी कंपनी प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी साइट पर कोलियरी खर्च मात्र सौ रुपये लगेगा. कोई भी मालिक सौ रुपये से अधिक ना दें. संजय उद्योग कंपनी के प्रतिनिधि से अभी तक वार्ता नहीं हुई है. इसलिए उनकी सभी साइट बंद रहेगी. गोंदुडीह कोलियरी ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगी. इसलिए संजय उद्योग कंपनी में कोई भी गाड़ी ना भेजें. यदि कोई भी गाड़ी पैसा या पैरवी पर लोड करता है, तो उनकी गाड़ी को सात दिनों के लिए ब्लैकलिस्टेड किया जायेगा. हाइवा मालिक बीकेबी, श्री साईं व नकाश कंपनी में सभी गाड़ी गाड़ी भेज सकते हैं. बाकी कंपनियों के खिलाफ आंदोलन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है