Dhanbad News : एक तरह की खेती न करें, सालों पर कृषि कार्य करें : माधवी

गोविंदपुर में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित, बेहतर कृषि उत्पाद लाने वाले किसान हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:58 AM

धनबाद में कृषि की अपार संभावनाएं हैं. किसान एक ही तरह की खेती पर निर्भर न रहें, सालो भर कृषि कार्य करें. सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाए चला रही है. यह कहना है उपायुक्त माधवी मिश्रा का. वह शुक्रवार को गोविंदपुर में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेला को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि किसानों को कई तरह के कृषि उपकरण अनुदान व सब्सिडी पर दी जा रही है. कृषि सहकारिता और पशुपालन विभाग कृषकों को स्वावलंबी बनाने को तत्पर है. किसान नयी तकनीक से खेती के अलावा मत्स्य पालन व पशुपालन भी करें. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सभी प्रखण्डों में कृषि मेला लगाने की अपील की. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, गोविन्दपुर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, उप प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ जहीर आलम, सीओ धर्मेन्द्र कुमार दुबे, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, मत्स्य विभाग के धनजीत कुमार, उद्यान विभाग के जर्नादन शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डाॅ ललित कुमार दास, डाॅ सीमा सिंह, संजय कुमार, कालमुनी रजक, हेम प्रसाद मांझी, पशुपालन विभाग डाॅ श्रीनिवास मेहता, डाॅ रितेश कुमार गुप्ता, डाॅ प्रीति सरोज खोय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जसीम अख्तर, अरुण कुमार सिंह, प्रकाश कुमार प्रकाश, पप्पू मंडल, बैंक ऑफ इंडिया के नीरज कुमार, कनीय पौधा संरक्षण विभाग के डाॅ अभिषेक मिश्रा, पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, अब्दुल मजीद, संदीप कुमार दा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद खा, बबलेश कुमार साह, निर्मल पांडे आदि कार्यक्रम में शामील थे.

प्रदर्शनी में सम्मानित किये गये किसान :

कृषि मेला में उत्कृष्ट कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगी और कृषि विभाग ने संबंधित किसानों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. लाल आलू में तोपचांची गेंद नावाडीह के संटू कुमार महतो व तांतरी के ठाकुर रजवार, सफेद आलू उत्पादन में गोपीनाथडीह के बीरेन गोप व बंदरचुआ के सुनील कुमार महतो, टमाटर में मधुगोड़ा की डोली देवी व एग्यारकुंड के महातीम मल्लाह, गाजर में रोतरा के धनेश्वर कुंभकार व और कोहड़ा में रोतरा के मंटू सिंह को जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम व अन्य पदाधिकारी ने सम्मानित किया. बकरों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी. कई किसान मुर्गा-मुर्गी लेकर भी आये थे. उत्कृष्ट मछली पालकों को भी विभाग ने सम्मानित किया. पुरस्कार को लेकर कई किसानों ने आपत्ति भी जतायी. जिला कृषि पदाधिकारी ने उन्हें पुरस्कृत कर मामले को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version