वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की पहल पर एआइसीटीइ ने सोमवार से अपना पोर्टल खोल दिया है. अभी एआइसीटीइ ने बीबीए और बीसीए कोर्स की मान्यता को लेकर आवेदन देने के लिए पोर्टल खोला है. आवेदन देने के अंतिम तिथि 30 मई है. बीबीएमकेयू में पीके राय मेमोरियल कॉलेज को बीबीए और बीसीए, आरएसपी कॉलेज को बीबीए, बीएस सिटी कॉलेज को बीबीए और बीसीए, आरवीएस कॉलेज बोकारो को बीबीए और गुरुनानक कॉलेज धनबाद को बीबीए कोर्स की मान्यता के लिए आवेदन देना है. इससे पहले सोमवार कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार एआइसीटीइ के अधिकारियों से वार्ता कर पोर्टल खोलने का अनुरोध किया, ताकि विवि के कॉलेज अपने यहां संचालित कोर्स की मान्यता के लिए आवेदन दे सकें.पीके राय कॉलेज में इंवायरमेंट साइंस के लिए अभी तीन आवेदन :
इधर बीबीएमकेयू में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवदेन देने की प्रक्रिया काफी धीमी है. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी में अब तक सिर्फ नौ आवेदन आएं हैं. जबकि बीएससी इंवायरमेंट साइंस के लिए सिर्फ तीन आवेदन मिले हैं. जीएन कॉलेज में बीसीए के लिए 50 आवेदन, बीएस सिटी बोकारो में बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी के लिए तीन, केबी कॉलेज बेरमो में बीसीए के लिए 12 और बीबीए के लिए 10 आवेदन आये है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 31 मई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है