एम्स देवघर की टीम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व कर्मियों की दक्षता का करेगी मूल्यांकन

मुख्यमंत्री अस्पताल मेंटरिंग योजना के तहत हर माह दो बार एम्स के चिकित्सक आयेंगे एसएनएमएमसीएच, देंगे प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:57 AM
an image

एम्स देवघर के चिकित्सकों की टीम एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर व कर्मियों की दक्षता का मूल्यांकन करेगी. साथ ही आवश्यकता अनुसार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. मुख्यमंत्री अस्पताल मेंटेरिंग योजना के तहत माह में दो दिन एम्स देवघर के चिकित्सकों की टीम धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंच डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित करेगी. इसमें शामिल डॉक्टरों की दक्षता का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद डॉक्टरों को बेहतर व उच्च स्तरीय चिकित्सा मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसी तरह स्वास्थ्य कर्मियों की दक्षता का मूल्यांकन करने के बाद उनको प्रशिक्षित करने की तैयारी है. मुख्यमंत्री अस्पताल मेंटरिंग योजना में बेहतर करने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से मेंटर व मेंटी अस्पतालों के लिए अलग-अलग राशि मुहैया करायी गयी है. इसमें मेंटर अस्पताल के चिकित्सकों के मेंटी अस्पताल में आने जाने वाले खर्च समेत आयोजित होने वाले कार्यशाला पर व्यय होने वाली राशि प्रदान की जायेगी.

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सदर धनबाद, जामताड़ा व सरायकेला के डॉक्टरों को करेंगे प्रशिक्षित :

मुख्यमंत्री अस्पताल मेंटरिंग योजना के तहत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का चयन मेंटर के रूप में किया गया है. योजना के तहत एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों का दल सदर अस्पताल धनबाद, जामताड़ा व सरायकेला में जाकर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की दक्षता का मूल्यांकन करेंगे. आवश्यकता अनुसार सभी को प्रशिक्षित करेंगे.

मेंटर में चयनित टीम इन बिंदुओं पर करेगी काम

नॉलेज ट्रांसफर :

इसके तहत मेंटर अस्पताल अपने मेंटी अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को जानकरी का अदान-प्रदान करेंगे. सभी जानकारी चिकित्सा से जुड़े होंगे.

पर्सनलाइज गाइडेंस :

इसके तहत मेंटर अस्पताल के चिकित्सक मंटी अस्पताल के डॉक्टरों को मरीजों के चिकित्सा के प्रति गाइड करेंगे.

क्वालिटी इंप्रूवमेंट :

इसके तहत मेंटर अस्पताल के चिकित्सक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए मेंटी अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे.

कम्युनिकेशन स्किल :

इसके तहत डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीज व उनके परिजनों के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version