Dhanbad News : अमन साव हत्याकांड व चेतन साव पर फायरिंग में एआइटी की जांच जारी
चेतन साव पर फायरिंग में एक आरोपी के पिता से पूछताछ जारी, दूसरे आरोपी को पूछताछ के बाद छोड़ा गया, अमन साव की हत्या में उसके दोस्तों का हाथ, साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी पुलिस
चेतन साव हमलाकांड गठित एसआइटी टीम अपराधियों का पता लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं अमन साव हत्याकांड में एसआइटी की जांच जारी है. सूत्र बताते हैं कि अमन की हत्या में उसके दोस्तों का हाथ है. पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने में लगी हुई है. सोमवार की शाम एसआइटी के प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार व इंस्पेक्टर तकनीकी शाखा के प्रवीण, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने चेतन साव फायरिंग मामले के आरोपी अजय कुमार महतो के हिरासत में लिये गये पिता शत्रुघ्न महतो से पूछताछ की. शत्रुघ्न महतो पुलिस को अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाये. कहा उनका कहां है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
अजय ने पिता को मृत घोषित कर बेची थी जमीन :
जानकारी के अनुसार आरोपी अजय कुमार महतो ने कुछ दिन पूर्व अपने पिता शत्रुघ्न महतो को मृत दिखाकर अपनी पैतृक जमीन बेच दी थी. इसके बाद शत्रुघ्न ने थाने में पुत्र के खिलाफ शिकायत की थी. इधर चेतन साव पर हमला के बाद आरोपी अजय कुमार महतो व अन्य आरोपी फरार हैं. वहीं पुलिस हिरासत में लिये गये एक अन्य आरोपी घनश्याम साव से पूछताछ के बाद पुलिस ने पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया है. उसे थाना में रोजाना हाजिरी लगाने को कहा गया है.जमीन करोबार में लेनदेन से जुड़ा है मामला :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेतन साव का जमीन कारोबार में कई लोगों से लेनदेन था. जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था. जमीन कारोबार में बड़ी डील होने की बात कही जा रही है. सूत्र बताते हैं कि जमीन विवाद से जुड़े मामले में ही चेतन साव पर फायरिंग हुई है. वहीं कुर्मीडीह में एक प्लाॅट ब्रिकी को लेकर भी चेतन साव का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके अलावा चेतन का अपने गोतिया से भी जमीन काे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है.पुलिस मास्टर माइंड का लगा रही पता :
पुलिस जांच में यह भी बात सामने आ रही है कि चेतन साव फायरिंग मामले में कोई एक मास्टर माइंड है. उसने गोली चलाने के लिए किसी को बुलाया था. पुलिस को आशंका है कि चेतन का कोई करीबी इस घटना में संलिप्त हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है