प्रखंड कार्यालयों में आजसू पार्टी का हल्ला बोल प्रदर्शन

राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:03 AM

राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी

आजसू पार्टी ने 12 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को निरसा, केलियासोल व तोपचांची प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. निरसा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार मंडल व शशि चौधरी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. आजसू पार्टी की मांगों में दाखिल खारिज करने, अबुआ आवास योजना में लाभूकों के चयन में पारदर्शिता लाने, सिंचाई एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र अविलंब निर्गत करने, किसानों को समय पर खाद एवं बीज की आपूर्ति करने आदि शामिल है. धरना के बाद बीडीओ इंद्र कुमार ओहदार को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर राकेश कुमार मंडल, शशि चौधरी, आशीष गोस्वामी, सुदामा यादव ,अविनाश सिंह सहित दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, केलियासोल प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन में कुल्लू चौधरी, संतोष कुशवाहा, परमेश्वर महतो, राजीव मंडल, गोपाल महतो, गोपी रवानी, अमर मंडल आदि थे. इधर, तोपचांची प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में बीडीओ फणीश्वर रजवार को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को म्यूजिकल चेयर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. सरकार के पास विकास का रोड मैप नहीं है. प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद महतो, सचिव रामचंद्र ठाकुर, बिंदेश्वरी प्रसाद महतो, मो इकरामुल हक, मनोज महतो, महेंद्र महतो, निरंजन मंडल, योगेश महतो, दुर्गा यादव, दयाल महतो, कृष्णा महतो, सुनील कुमार महतो, बैजनाथ शर्मा, महबूब आलम, प्रेमचंद महतो, गीता देवी, रमेश भगत, किशोर महतो, रमेश मुनि, गुलाम रवानी, भवानी महतो, कमल महतो, परमेश्वर महतो, बिनोद महतो, अरविंद पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version