23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने की आभार यात्रा की शुरूआत, कहा-मतदाताओं को धन्यवाद देना हमारा फर्ज

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को जिताने के लिए जनता का धन्यवाद किया.

धनबाद : चुनावों में दूरदराज के गांवों के मतदाता जिस उत्साह और उम्मीदों के साथ मतदान में हिस्सा लेते हैं उनके प्रति आभार प्रकट करना हमारा कर्तव्य बनता है। कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने और सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले जागरूक मतदाताओं की भावना समझने हम निकले हैं. यहा बातें आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने टुंडी विधानसभा के पांडुवा गांव में कही. दरअसल, आजसू पार्टी ने मतदाताओं को धन्यवाद करने के लिए आभार यात्रा कर रही है.

आभार यात्रा के बहाने गांव की समस्या से होना है रूबरू

आजसू सुप्रिमो ने कहा कि आभार यात्रा के जरिए हम सिर्फ मुख्यालयों तक ही नहीं दूर दराज के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में मदद की है उनका भी आभार प्रकट करेंगे. इस यात्रा के साथ ही गांव की समस्यओं से भी रूबरू हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि विकसित राज्य की कल्पना विकसित गांव के बिना अधूरी है. उन्होंने उपस्थित सभी मतदाताओं के प्रति गिरिडीह लोकसभा में चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आभार प्रकट किया.

गिरिडीह लोकसभा का विकास आजसू की जिम्मेदारी

सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में बचे हुए विकास कार्यों को जमीन पर उतारा जाएगा. नई परियोजनाओं को गिरिडीह में लाने की दिशा में तेजी के साथ काम किया जाएगा.

कल डुमरी और गिरिडीह में आभार यात्रा का होगा आयोजन

सुदेश महतो 20 जून को डुमरी विधानसभा अंतर्गत देवी महतो इंटर कॉलेज से नावाडीह पुराना डाकबंगला तक एवं चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक और गिरिडीह विधानसभा के चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक पदयात्रा कर जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे.

Also Read : दुमका : आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को हैं मजबूर

Also Read : Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट से जाति सर्वेक्षण को मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें