Dhanbad News : खरखरी गोली कांड के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर आजसू का धरना

वक्ताओं ने कहा : गिरिडीह सांसद को जबरन फंसा रही सरकार

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 2:28 AM

खरखरी में आउटसोर्सिंग कंपनी की जमीन को लेकर हुए विवाद तथा गोलीकांड में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में आजसू की तरफ से सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. धरनास्थल पर सभा की अध्यक्षता युवा आजसू पार्टी के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो तथा संचालन महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया. श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप और स्थानीय गुंडों द्वारा रैयतों व विस्थापितों का हक छीना जा रहा है. कोयला माफिया द्वारा गिरिडीह सांसद पर झूठा मुकदमा किया गया तथा गुंडों द्वारा आजसू कार्यालय जलवा दिया गया. अब 1972 में एके राय व विनोद बिहारी महतो द्वारा कोयला माफियाओं के विरुद्ध किये गये आंदोलन की तरह जनांदोलन की जरूरत है. झारखंड में ऐसा ही आंदोलन सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा किया जा रहा है.

सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों की हो गिरफ्तारी :

पप्पू सिंह ने कहा कि सांसद कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़ करनेवालों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाये. गिरिडीह सांसद पर दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाये. सभा को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, रिंकू महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, नरेश महतो, केंद्रीय सचिव सुभाष रवानी, प्रमोद चौरसिया, केंद्रीय सदस्य कुलू चौधरी, रतिलाल महतो, वीरेंद्र निषाद, गिरधारी महतो, संतोष कुशवाहा, सौरभ महतो, प्रमोद महतो, नरेश महतो, सचिन महतो, प्रमोद महतो सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version