झारखंड की पीड़ित जनता के लिए एके राय ने खुद को न्योछावर कर दिया : आनंद महतो
एके राय की जयंती मनायी गयी
बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर में एके राय की जयंती पर पौधरोपण व सेमिनार
बलियापुर. बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति की ओर से इंटर कॉलेज आनंद भवन में पूर्व सांसद एके राय की 90वीं जयंती मनायी गयी. उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान समिति की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें सैकड़ों फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. इस दौरान सेमिनार का भी आयोजन किया गया. पूर्व विधायक आनंद महतो ने पूर्व सांसद स्वर्गीय एके राय की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कहा कि राय बाबू ने समाज के उत्पीड़ित व शोषित वर्ग लोगों के हक की लड़ाई लड़ी. जिस समय गांवों में जमींदारों व साहूकारों और शहर में खान मालिकों का साम्राज्य था, उस समय किसान-मजदूरों को संगठित किया. झारखंड अलग राज्य के संघर्ष में खुद को समाहित कर शाही नौकरी को त्याग दिया. झारखंड की जनता के लिए खुद को न्योछावर कर दिया. कहा कि बीबीएम कॉलेज के मुख्य भवन का शिलान्यास के साथ-साथ भवन का उद्घाटन भी स्वर्गीय राय ने ही किया था. पूर्व विधायक श्री महतो ने समाज में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए स्वर्गीय राय के विचारों पर चलने की जरूरत बतायी. प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने स्वर्गीय राय के जीवन को महान बताया. मौके पर मासस केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो,आनंदमयी पाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, प्राचार्य डॉ राकेश कुमार महतो, पूर्व प्राचार्य प्रो एमडी सिंह, प्रो सुरेश प्रसाद महतो, नलिन महतो, सीमा देवी, गणेश महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान बीबीएम कॉलेज के पूर्व छात्र व रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी सुखदेव महतो समेत कई पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक आनंद महतो व संचालन प्रो वरुण सरकार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है