13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारधुबी व गलफरबाड़ी के अखाड़ा दल नहीं निकालेंगे जुलूस

This time, there is anger among the Akhara operators of Kumardhubi and Gulfarbari areas towards the administration due to license and permission not being given at the police station level regarding the Ram Navami procession.

थाना स्तर पर जुलूस का अनुमति नहीं देने से अखाड़ा दलों के संचालकों में आक्रोश

चिरकुंडा.

रामनवमी जुलूस को लेकर इस बार थाना स्तर पर लाइसेंस तथा अनुमति नहीं दिये जाने से कुमारधुबी व गलफरबाड़ी क्षेत्र के अखाड़ा संचालकों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. अखाड़ा दलों ने कहा कि इस बार कुमारधुबी व गलफरबाड़ी क्षेत्र में रामनवमी पर जुलूस नहीं निकालेंगे. अखाड़ा दलों के संचालकों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर चिरकुंडा थाना की ओर से फोन कर कहा गया कि धनबाद एसडीएम कार्यालय जाकर जुलूस का लाइसेंस व अनुमति लेना होगा. इससे अखाड़ा दलों के संचालकों में आक्रोश है. इधर, शाम में गलफरबाड़ी मोड़ में अखाड़ा संचालक रंग बहादुर सिंह के आवास पर अखाड़ा दलों के संचालकों की बैठक हुई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति थाना स्तर पर लाइसेंस नहीं दिया गया, तो वे लोग गुरुवार को रामनवनी में जुलूस नहीं निकालेंगे. रंग बहादुर सिंह ने कहा कि 40 साल से अखाड़ा जुलूस निकालते आ रहे हैं. कभी ऐसी स्थिति नहीं हुई. लाइसेंस के थाना में आवेदन दिया है. लेकिन लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है. मौके पर रंग बहादुर सिंह, पुन्नजय शर्मा, रंजीत गुप्ता, सुरेश पासवान, मिलन बाउरी, यदुवीर गुप्ता, संतोष कुमार, राम केवल मंडल, अमित कुमार साव, विशु बाउरी, रवि साव, बीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें