थाना स्तर पर जुलूस का अनुमति नहीं देने से अखाड़ा दलों के संचालकों में आक्रोश
चिरकुंडा.
रामनवमी जुलूस को लेकर इस बार थाना स्तर पर लाइसेंस तथा अनुमति नहीं दिये जाने से कुमारधुबी व गलफरबाड़ी क्षेत्र के अखाड़ा संचालकों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. अखाड़ा दलों ने कहा कि इस बार कुमारधुबी व गलफरबाड़ी क्षेत्र में रामनवमी पर जुलूस नहीं निकालेंगे. अखाड़ा दलों के संचालकों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर चिरकुंडा थाना की ओर से फोन कर कहा गया कि धनबाद एसडीएम कार्यालय जाकर जुलूस का लाइसेंस व अनुमति लेना होगा. इससे अखाड़ा दलों के संचालकों में आक्रोश है. इधर, शाम में गलफरबाड़ी मोड़ में अखाड़ा संचालक रंग बहादुर सिंह के आवास पर अखाड़ा दलों के संचालकों की बैठक हुई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति थाना स्तर पर लाइसेंस नहीं दिया गया, तो वे लोग गुरुवार को रामनवनी में जुलूस नहीं निकालेंगे. रंग बहादुर सिंह ने कहा कि 40 साल से अखाड़ा जुलूस निकालते आ रहे हैं. कभी ऐसी स्थिति नहीं हुई. लाइसेंस के थाना में आवेदन दिया है. लेकिन लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है. मौके पर रंग बहादुर सिंह, पुन्नजय शर्मा, रंजीत गुप्ता, सुरेश पासवान, मिलन बाउरी, यदुवीर गुप्ता, संतोष कुमार, राम केवल मंडल, अमित कुमार साव, विशु बाउरी, रवि साव, बीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.