Loading election data...

Akshay Navami 2024: अक्षय नवमी पर मां जगधात्री की पूजा, आंवला पेड़ की आराधना कर मांगा आशीष

Akshay Navami 2024: अक्षय नवमी पर कोयलांचल में भक्तों ने मां जगधात्री की पूजा-अर्चना की. आंवला पेड़ के नीचे आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी. धूमधाम से लोगों ने पूजा की

By Guru Swarup Mishra | November 10, 2024 10:02 PM

Akshay Navami 2024: धनबाद-कोयलांचल में रविवार को अक्षय नवमी पर भक्तों ने मां जगधात्री की पूजा कर सुख-समृद्धि का आशीष मांगा. इस अवसर पर कई जगह मां की प्रतिमा और घट स्थापित किये गये. आंवला के पेड़ के नीचे भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

विवेकानंद सोसायटी में हुई पूजा


बैंक मोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद सोसाइटी में धूमधाम से श्रीश्री मां जगधात्री की पूजा की गयी. वर्धमान से आये पुरोहित धनंजय भट्टाचार्य एवं उनके सहयोगी सुमन ने बताया नियमानुसार नवमी के दिन मां जगधात्री की पूजा होती है. यहां बड़ी संख्या में भक्त पूजा में शामिल हुए. पूजा के बाद सोसाइटी में आंवला वृक्ष के नीचे भक्तों ने भगवान विष्णु की पूजा की. वहां बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. धनंजय भट्टाचार्य व सुमन घोषाल ने पूजन संपन्न किया. मौके पर गोपाल चटर्जी व अधिवक्ता सुजीत चंद्र मल्लिक भी थे.

माडा क्लब में पूजा का सौवां साल


माडा क्लब में जगधात्री पूजा का यह सौवां साल है. ऐसे में यहां धूमधाम से पूजा की गयी. क्लब के सदस्य गुड्डू तिवारी ने बताया कि बांकुड़ा से आये पुरोहित अपूर्वा कांती मुखर्जी के साथ धनबाद के शशि शेखर दुबे, विनोद कुमार तिवारी, पार्थो भट्टाचार्या ने पूजा अर्चना करायी. पूजा को लेकर अजय कुमार दुबे, वीर बहादुर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, दुर्गा शरण सिंह, संदीप शरद सहाय, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार चौरसिया, लल्लू तिवारी, विजय, राम प्रवेश शर्मा, मुन्ना तिवारी, रमेश महतो, संजय सिंह आदि सक्रियता से लगे रहे.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: मनोज तिवारी बोले, हेमंत सोरेन सरकार में चरम पर भ्रष्टाचार, बनेगी बीजेपी की सरकार

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: कोडरमा में बोले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, इंडिया गठबंधन मजबूत, बीजेपी को उखाड़ फेंकें

Also Read: PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

Next Article

Exit mobile version