Loading election data...

dhanbad news: जांच में एल्बेंडाजोल की दवा फेल, टला अभियान

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत जिले के 4.50 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य था. लेकिन जांच में दवा इसके मानक पर खरी नहीं उतरी. ऐसे में अभियान को टाल दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:24 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

शुक्रवार को जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को टाल दिया गया है. कारण लैब टेस्टिंग में एल्बेंडाजोल की दवा फेल हो गयी. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने अभियान को स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया. ज्ञात हो कि एजेंसी द्वारा सप्लाई की गयी एल्बेंडाजोल की दवा को जांच के लिए रांची स्थित सरकारी लैब में भेजा गया था. बुधवार को इसकी रिपोर्ट आयी. इसके बाद दवा की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए इसपर रोक लगा दी गयी है. बता दें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में शुक्रवार को वृहद पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर दो से 19 साल तक के बच्चों व युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलानी थी.

मां शारदा इंटरप्राइजेज को दिया गया था पांच लाख दवा का ऑर्डरराष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर रांची की एजेंसी मां शारदा इंटरप्राइजेज को धनबाद जिले के लिए एल्बेंडाजोल 400 एमजी की पांच लाख गोली सप्लाइ करने का ऑर्डर दिया गया था. एजेंसी ने ऑर्डर के अनुसार दवा की खेप धनबाद भेज दी है. अधिकारियों के अनुसार इसके लिए एजेंसी को 17 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ प्रतापन ने एजेंसी को दवा वापस करने का निर्देश दिया है.

ज्ञात हो कि अभियान के तहत दो अलग-अलग दिन कार्यक्रम आयोजित कर जिले के साढ़े चार लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य था. अब बच्चों को खिलाई जाने वाली दवा का इंतजाम करने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अगली तिथि की मांग स्वास्थ्य मुख्यालय से करेगा. तबतक जिले में कार्यक्रम स्थगित रहेगा.

वर्जनदवा की लैब रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है. एजेंसी को दवा वापस ले जाने का निदेश दिया गया है. वहीं मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. इसके लिए कमेटी बनायी जायेगी. जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.

डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version