Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी में अल्केमी का आयोजन

Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी में मंगलवार को वार्षिक ''''अल्केमी'''' पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों के नवोन्मेष को एक मंच प्रदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:54 PM

Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी के धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग ने मंगलवार को वार्षिक ””””अल्केमी”””” पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों के नवोन्मेष को एक मंच प्रदान किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों ने ””””अगली पीढ़ी की बैटरी प्रौद्योगिकी में धातुओं की भूमिका”””” और ””””ई-कचरे से धातु पुनःप्राप्ति”””” जैसे अत्याधुनिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये. छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपने शोध कौशल को प्रदर्शित किया बल्कि एक सतत भविष्य के निर्माण में धातुकर्म अभियंत्रण की भूमिका को भी रेखांकित किया. इसमें विभागाध्यक्ष डॉ बीएन राय ने मार्गदर्शन किया. आयोजन में डॉ एके रजक, डॉ संग्राम हेंब्रम, डॉ नंद किशोर, प्रो मो इजहार हुसैन, डॉ सुमित शर्मा, प्रो कृति माधवी, प्रो बाबुल दास, प्रो मोनिका गौतम का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version