धनबाद में छापेमारी करने पहुंची एसओजी टीम पर शराबियों ने किया हमला, दो गिरफ्तार

होटल विश्वास में एसओजी टीम को देख संचालक हुआ फरार, भारी मात्रा में शराब बरामद

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:44 AM

सरायढेला के बलियापुर बाइपास रोड में स्थित होटल विश्वास में रविवार की रात छापामारी करने पहुंची धनबाद एसएसपी की स्पेशल टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया. होटल में बैठे कुछ शराबियों ने एसओजी की टीम के साथ मारपीट की. वहीं होटल के संचालक व उसके पुत्र को भगा दिया. एसओजी की टीम में शामिल पुलिस के अधिकारियों व शराबियों के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई. बाद में एसओजी की टीम ने सरायढेला थाना को कॉल कर अतिरिक्त फोर्स मंगवाया. इसके बाद पुलिस के साथ उलझे दो लोगों को पुलिस पकड़ थाने ले गयी. होटल विश्वास से एसओजी की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर बरामद किया है. होटल से सैकड़ों शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं. यहां एक स्कूटी भी बरामद हुई है. उसमें भी शराब थी. पुलिस ने शराब की क्वार्टर बोतल 20 पीस, हाफ दो पीस, फूल चार पीस, बीयर 36 पीस जब्त किया है.

सालों से चला रहा है अवैध शराब का कारोबार :

होटल विश्वास में पिछले कई सालों से अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली. इसके बाद एसओजी की टीम को छापेमारी का निर्देश दिया. रात क 10 बजे के बाद स्पेशल टीम के दो सिपाही अंदर गये और शराब मांगा. इसके बाद संचालक ने काउंटर और स्कूटी की डिक्की में रखे शराब को निकाल कर दी. इसके बाद स्पेशल टीम ने चारों तरफ से घेर लिया और संचालक व उसके पुत्र को पकड़ लिया.

शराब पी रहे लोगों ने संचालक और उसके पुत्र को भगाया :

स्पेशल टीम के सदस्यों ने बताया कि यहां अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी. संचालक और उसके बेटे को पकड़कर दोनों को कुर्सी पर बैठाया गया था. लेकिन यहां पर पहले से मौजूद दो तीन लोग हमें फर्जी पुलिस कर्मी बताने लगे और उलझ गये. इस दौरान उन लोगों ने हाथापाई भी की. किसी तरह से उन लोगों को काबू किया गया और स्थानीय पुलिस को फोन कर जल्द आने के लिए कहा गया. इस बीच पहले से होटल में शराब पी रहे कुछ लोगों ने संचालक व उसके पुत्र को भगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version