13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : भाजपा के सभी प्रत्याशी कर्मठ, इन्हें जितायें : सांसद

DHANBAD NEWS :सांसद ढुलू महतो ने भाजपा के सभी पांचों प्रत्याशियों के साथ की पीसी, सभी को जिताने की अपील की.

DHANBAD NEWS : विधानसभा चुनाव में धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है. उनकी जीत सुनिश्चित करने व आपसी एकता को लेकर सभी पांचों प्रत्याशियों के साथ सांसद ढुलू महतो ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. मौके पर सांसद श्री महतो ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने धनबाद, निरसा, झरिया, बाघमारा व सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से जुझारू व कर्मठ प्रत्याशी को टिकट देने का काम किया है. भाजपा के सभी प्रत्याशी ईमानदार व जनता के बीच रहने वाले हैं. इसलिए लोगों में भाजपा व भाजपा प्रत्याशियों के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा के सभी प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करायेंगे और झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, जो प्रदेश का चौमुखी विकास करेगी.

सभी पांचों प्रत्याशियों की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा ने धनबाद से पुन: विधायक राज सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है. श्री सिन्हा हमेशा जनता के बीच रहने वाले हैं और हमेशा पार्टी व जनता के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि निरसा से विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है, जो जुझारू जनप्रतिनिधि के रूप में लगातार काम कर रही हैं. इसी प्रकार सिंदरी से विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. तारा देवी अपने पति की अनुपस्थिति में लगातार जनता की सेवा में लगी हुए हैं. विधायक इंद्रजीत महतो ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कोविड के दौरान काम किया और आज बीमार हैं. इसी प्रकार झरिया से पार्टी ने रागिनी सिंह को प्रत्याशी बनाया है. श्रीमती सिंह क्षेत्र में लूट, हत्या व अत्याचार के विरोध में लगातार आवाज उठाती रही हैं. वहीं बाघमारा से शरद महतो को प्रत्याशी बनाया है, जो पिछले कई वर्षों से लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं. सांसद श्री महतो ने लोगों से सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद के अलावा विधायक राज सिन्हा, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, रागिनी सिंह, शरद महतो, तारा देवी, श्रवण राय, घनश्याम ग्रोवर, मनोज मिश्रा, मिल्टन पार्थ सारथी, मनीष साव आदि उपस्थित थे.

हेमंत सरकार ने झारखंड को बना दिया लूट का अड्डा :

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि झामुमो के विकास विरोधी काम से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट का अड्डा बना दिया है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. आज महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बेरोजगारी के कारण यहां के युवा पलायन कर रहे हैं. यहां के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया. वृद्धा पेंशन व विकलांग पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को रोक कर मंईयां योजना चलायी जा रही है. इसलिए धनबाद समेत पूरे प्रदेश की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धनबाद कोयलांचल में विकास के कई कार्य हुए हैं, जिसमें आइएसएम को आइआइटी का दर्जा दिया गया, सिंदरी में हर्ल खाद कारखाना की स्थापना व बिनोद बिहारी महतो के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है. कहा कि एनडीए की सरकार बनते ही रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें