विशेष संवाददाता, धनबाद,
आठवीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप शनिवार को दून पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के उप निदेशक सुनील सिंह ने किया. दो दिवसीय अंतरराज्यीय आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा बिहार के 280 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप के पहले दिन झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में कशिश कुमारी, सिमोना शैली, पूनम कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मीना कुमारी, प्रियांशु कुमारी, काशवी गिरी, राजश्री शुक्ल, जनार्दन कुमार, आदित्य सिंह, साहिल सिंह, विशाल शर्मा, अक्षय कांत, सरीब खान, सौरभ भारती, संदीप कुमार पासवान, मुन्ना टुडू, अनिकेत कुमार तथा पप्पू मुर्मू हैं. श्रेया, मंशी केशरी, श्रेया रजक, समृद्धि कुमारी, नैना कुमारी, सोनिका सोरेन, प्रिया केशरी, राम कुमार, राधिका सहाय, आदित्य कुमार दास, बेनोथ कल्याण, राज कुमार किस्कू, शक्तिमणि शर्मा, आयुष कुमार सिंह, कृष्णा साव अर्णव कर्ण, आशुतोष यादव, कुमार ऋषव तथा विमल कीर्ति मरांडी ने रजत पदक हासिल किया है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पुनः आठ बजे से 5 से 14 वर्ष तक के प्रतिभागियों की काता एवं कुमिते की स्पर्धाएं प्रारंभ होगी.