dhanbad news : ट्रॉली बैग के खिलाफ ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग देने के फरमान के विरोध में बुधवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:56 AM

धनबाद.

ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग देने के फरमान के विरोध में बुधवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. देश भर में चल रहे आंदोलन के तहत धनबाद में भी प्रदर्शन किया गया. कमेटी के मंडल अध्यक्ष एके पांडेय ने कहा कि रेल प्रशासन के इस अव्यवहारिक फैसले के विरुद्ध केंद्रीय सहायक महासचिव एके ठाकुर एवं जोनल सहायक सचिव आरिफ खान के नेतृत्व में परिचालन प्रभावित किये बिना महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं.

15 घंटे तक कर रहे काम :

आंदोलन में शामिल गार्डों ने कहा कि रनिंग कर्मचारी ऐसे ही विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं. ड्यूटी के लिए उन्हें 72 घंटा तक घर से बाहर रहना पड़ता है. ऐसे में उनकी पर्सनल बिलांगिंग्स ही इतनी ज्यादा होती है कि उसे ही ढोने में काफी परेशानी होती है. मालगाड़ी में काम करने वाले गाड़ी प्रबंधक 10-15 घंटे तक ड्यूटी करते हैं. इसके लिए खाने-पीने का सामान और शौच आदि के लिए अतिरिक्त पानी लेकर चलना पड़ता है. लाइन बॉक्स स्टेशन में सुरक्षित रखे जा सकते हैं. जबकि ट्रॉली को हमेशा साथ रखना पड़ेगा. ऐसे में इसका बोझ उठा पाना संभव नहीं है.

रेल प्रशासन से की गयी मांग :

धरना प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि लाइन बॉक्स में गाड़ी प्रबंधक के व्यक्तिगत सामान नहीं होते है. यह सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन के लिए गाड़ी प्रबंधकों को उसके कार्य स्थल पर उपलब्ध कराए गए आवश्यक उपकरणों की पेटी है. रेलवे प्रशासन इन उपकरणों को हमारे एसएलआर/ ब्रेकयान में इनबिल्ट बॉक्स में उपलब्ध करा दे. गुड्स ब्रेकवान में पानी-बिजली, बैठने के लिए अच्छी कुर्सी तथा पेपर वर्क करने के लिए एक टेबल का व्यवस्था कर दे तो लाइन बॉक्स के बदले किसी ट्रॉली बैग की आवश्यकता नहीं होगी. आंदोलन में मंडल अध्यक्ष एके पांडेय, सचिव प्रमोद कुमार सिंह, गोमो शाखा सचिव आरएल यादव, जोनल उपाध्यक्ष पीके गुप्ता, कोडरमा शाखा सचिव रंजीत कुमार, धनबाद शाखा सचिव संजीव कुमार, कतरास से अमित किशोर, पाथरडीह से बिरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, पंचम कुमार, प्रदीप कुमार, पीके सिंह, प्रमोद कुमार, नीतिश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version