Dhanbad News : पीजी ब्लॉक में एक छत के नीचे चलेंगे सभी ओपीडी
रिम्स व सदर अस्पताल रांची की तर्ज पर एसएनएमएमसीएच में ओपीडी सेवा बहाल का एसीएस ने दिया निर्देश, मेडिसिन काउंटर व पैथोलॉजी भी पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजना
हीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने पीजी ब्लाॅक में सभी विभागों के आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) चलेंगे. गुरुवार को एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में संचालित विभिन्न विभागों के ओपीडी को पीजी ब्लॉक के नये भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने रिम्स व सदर अस्पताल, रांची की तर्ज पर ओपीडी सेवा इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आइपीडी) बिल्डिंग से दूर करने का हवाला दिया है. सचिव से निर्देश मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन इसकी तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही प्राचार्य व अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठन कर इस दिशा में कार्य शुरू होने की संभावना है.
वर्तमान में पीजी ब्लॉक में संचालित हैं पांच विभाग के ओपीडी :
पीजी ब्लॉक में डेंटल, आई, मनोरोग, स्किन व ऑन्कोलॉजी विभाग के ओपीडी संचालित हैं. लगभग एक साल पहले इन विभागों को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट किया गया था. हाल ही में अस्पताल प्रबंधन ने पीजी ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन सेवा भी शुरू कर दी है. इससे पुराने भवन स्थित ओपीडी में मरीजों की भीड़ कम हुई है. जबकि, पुराने बिल्डिंग में अब भी मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, इएनटी, ऑर्थो, औषधि व पेन क्लीनिक का संचालन हो रहा है.पीजी ब्लॉक के पास मेडिसिन के लिए बनाये गये बिल्डिंग में ओपीडी होगी शिफ्ट :
पीजी ब्लॉक के समीप मेडिसिन विभाग के लिए नयी बिल्डिंग बनायी गयी है. तीन तल की बिल्डिंग में एसएनएमएमसीएच के सभी विभागों की ओपीडी को शिफ्ट करने की योजना पर विचार किया जा रहा है. योजना के तहत वर्तमान में पीजी ब्लॉक के बिल्डिंग में संचालित पांच विभाग की ओपीडी को भी बाद में मेडिसिन विभाग की बिल्डिंग में मर्ज करने की योजना है.पैथोलॉजी व मेडिसिन काउंटर भी इसी बिल्डिंग में होंगे शिफ्ट
: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पीजी ब्लॉक के समीप बने बिल्डिंग में सभी विभागों की ओपीडी के साथ पैथोलॉजी व मेडिसिन काउंटर भी इसी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इससे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श मिलने के साथ दवा व विभिन्न तरह के जांच के लिए दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.वर्जन
एसीएस द्वारा ओपीडी बिल्डिंग शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इसके लिए टीम का गठन किया जायेगा. शिफ्टिंग को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद पुराने बिल्डिंग में संचालित सभी विभागों की ओपीडी को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया जायेगा.डॉ एसके चौरसिया,
अधीक्षक, एसएनएमएमसीएचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है