वरीय संवाददाता, धनबादशहर में बीते दो दिनों में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पंपू तालाब में पाया गया. जहां सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं संबंधित थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सभी दुर्घटनाएं सोमवार व मंगलवार को घटित हुई हैं. धनबाद थाना क्षेत्र के माडा कॉलोनी स्थित जिला मत्स्य विभाग कार्यालय के समीप रहने वाले रवि कुमार गुप्ता (19) सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे रवि अपने घर से अपने दोस्त के यहां बरमसिया जाने के लिए पैदल निकला था. बरमसिया ओवरब्रिज के समीप तेज गति से आ रही अपाची बाइक(जेएच 10 सीटी 3738) ने उसे टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं बाइक चालक भूदा निवासी दीपक राम नामक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
धैया में हुई सड़क दुर्घटना में दवा कंपनी के मैनेजर की मौत
धनबाद थाना क्षेत्र के धैया में सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में झारूडीह के रहने वाले दवा कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत महेश कुमार गुप्ता (44) की मौत हो गयी. वह अपनी बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ निकले थे. घर वापसी के दौरान धैया रानीबांध तालाब के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पहले उन्हें जालान व बाद में असर्फी में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सोमवार की रात उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया. जहां मंगलवार की सुबह मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में पेयजल विभाग के कर्मी की मौत
धांगी मोड़ में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में भीम बहादुर उर्फ कपिल (40) की मौत हो गई. वह एसएनएमएमसीच परिसर में स्थित पेयजल विभाग के जलमीनार में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. साेमवार को बलियापुर से वापस लौटने के दौरान धांगी मोड़ के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां, मंगलवार को उनकी मौत हो गयी. भीम बहादुर उर्फ कपिल न्यू मुरली नगर के रहने वाले थे.
तालाब में संदिग्ध स्थिति में पाया गया युवक का शव
धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर स्थित बांसजोड़ी तालाब में संदिग्ध स्थिति में हीरापुर के आदर्श विद्या मंदिर के शिव मंदिर के समीप रहने वाले राकेश कुमार मोदक (33) का शव सोमवार को बरामद किया गया. मृतक के भाई मुकेश मोदक ने पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में बताया कि सोमवार की सुबह राकेश अपने दोस्त विशाल के साथ होली खेलने के लिए घर से निकला था. लगभग तीन-चार घंटों के बाद विशाल ने उनके घर में फोन कर राकेश के दामोदपुर स्थित बांसजोड़ी तालाब में डूबने की बात बतायी. परिजन के साथ वे दामोदरपुर स्थित तालाब पहुंचे. वहां देखा कि राकेश तालाब के समीप गिरा हुआ है. तत्काल उसे लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सरायढेला पुलिस मृ़तक के भाई मुकेश मोदक के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक के भाई मुकेश ने मामले को संदिग्ध बताया है. बताया कि जिस जगह राकेश का शव पाया गया, वहां पानी काफी कम था. हालांकि, पोस्टमार्टम में राकेश की मौत पानी में डूबने के कारण होने की पुष्टि चिकित्सकों ने की है. चिकित्सकों ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है.