Dhanbad News: बरवाअड्डा का कल्याणपुर स्थित संयासी बगान, दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित रामचरित मानस कथा एवं गीता ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को प्रवचन में धनंजयानंद महाराज जी ने कहा कि प्रभु की भक्ति के बिना जीवन नरक है. संसार का सारा सुख प्रभु की भक्ति में है. उन्होंने कहा कि बिना जाने-समझे आपस में प्रेम नहीं होता है. भक्ति के बिना जीवन ठीक वैसे है, जैसे बिना नमक के व्यंजन. भगवान के दर्शन के लिए प्रेम व भक्ति का होना आवश्यक है. सत्संग से जीवन में शांति मिलती है. साध्वी प्रीति भारती ने कहा कि वर्तमान में मनुष्य सांसारिक सुख की मांग भगवान से करता है. भगवान के दर्शन मात्र से जीवन सफल हो जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, मोहन कुंभकार, श्याम बिहारी पांडेय ने की. आयोजन में कल्याणपुर, बड़ापिछरी, उदयपुर, बांगलाटांड़ के लोग सक्रिय हैं. Dhanbad News: बरवाअड्डा का कल्याणपुर स्थित संयासी बगान, दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित रामचरित मानस कथा एवं गीता ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है