धनबाद रेल मंडल हुआ पेपरलेस, ऑनलाइन होंगे सारे काम होंगे
धनबाद : धनबाद रेल मंडल में अब यात्री सुविधाओं और कर्मचारियों से जुड़े सभी काम ऑनलाइन होंगे. आवेदन से लेकर आवंटन और अंतिम निर्णय तक की सभी फाइल को ऑनलाइन देखा जा सकेगा. इसे लेकर रेलवे द्वारा पिछले कई दिनों से धनबाद रेल मंडल में नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर ई-ऑफिस को लेकर चल रहा काम शनिवार […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल में अब यात्री सुविधाओं और कर्मचारियों से जुड़े सभी काम ऑनलाइन होंगे. आवेदन से लेकर आवंटन और अंतिम निर्णय तक की सभी फाइल को ऑनलाइन देखा जा सकेगा. इसे लेकर रेलवे द्वारा पिछले कई दिनों से धनबाद रेल मंडल में नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर ई-ऑफिस को लेकर चल रहा काम शनिवार को पूरा कर लिया गया. इसके बाद अब धनबाद रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी इ-ऑफिस के जरिए ही सारे काम करेंगे. लॉकडाउन में ही तैयार हुआ इ-ऑफिसलॉकडाउन के बाबजूद रेलटेल ने धनबाद डिवीज़न में एनआइसी इ-ऑफिस का निष्पादन पूरा किया. इसके साथ ही धनबाद रेल मंडल में अब रेलटेल द्वारा लागू एनआइसी इ-ऑफिस सुइट के साथ मैनुअल फाइलों को छोड़ कर पेपरलेस वर्क कल्चर शुरू हो गया.