तीसरे दिन भी ठप रहे तीनों पीएसए प्लांट, मंगवाया गया ऑक्सीजन सिलिंडर का स्टॉक

सोमवार तक 600 एलपीएम के पीएसए प्लांट की मरम्मत कराने का प्रबंधन ने किया दावा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 7:23 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में तीसरे दिन भी तीनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन पूरी तरह ठप है. इससे गैस पाइपलाइन के जरिए अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सेवा बाधित रही. अस्पताल में सिलेंडर के माध्यम से सेंट्रल इमरजेंसी से लेकर अलग-अलग ओटी व विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गयी है. समस्या को देखते हुए शुक्रवार की रात अस्पताल प्रबंधन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर का बड़ा स्टॉक मंगवाया गया है. शनिवार की सुबह ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पताल के विभिन्न वार्ड व ओटी में भेजा गया. बता दें कि लगभग एक माह पूर्व एक हजार एलपीएम क्षमता वाले पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण में खराबी आयी थी. इसके कुछ दिन के बाद ही दूसरे एक हजार एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट भी ब्रेकडाउन हो गया. वहीं गुरुवार की शाम 600 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट खराब हो गया. इससे अस्पताल में पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था ठप हो गयी है.

शनिवार को भी नहीं हुआ बड़ा ऑपरेशन :

ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल प्रबंधन ने बड़े ऑपरेशनों को टालने का निर्णय लिया है. अति आवश्यक होने पर ही पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर मरीज का ऑपरेशन करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन ने जारी किया है. इस वजह से शनिवार को एक भी बड़ा ऑपरेशन नहीं किया गया. रविवार को छुट्टी के दिन कोई ऑपरेशन नहीं होगा. ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था करने के बाद सोमवार को दो मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने सामवार तक 600 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत होने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version