Dhanbad News : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने वाली नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेन तक फुल

ट्रेनों में भीड़ के कारण सीट मिलनी मुश्किल है. लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:31 AM

महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. महाकुंभ के लिए धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. हालांकि इन ट्रेनों में भीड़ के कारण सीट मिलनी मुश्किल है. लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गयी है. 14 जनवरी से शुरू होने वाले स्नान को लेकर लोगों का जत्था रवाना हो रहा है. टिकट नहीं मिलने से परेशान लोग जनरल कोच में किसी तरह सवार होकर यात्रा करना चाह रहे हैं. यहीं कारण है कि ट्रेनों के जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है.

आठ को धनबाद से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग :

ट्रेन संख्या 03695 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल आठ फरवरी को धनबाद से 12.40 बजे खुलकर दोपहर 02.25 बजे कोडरमा, 03.55 बजे गया, शाम 07.40 बजे डीडीयू, रात 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03696 टुंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल नौ फरवरी को टुंडला से शाम 04.20 बजे खुलकर रात 01.00 बजे प्रयागराज, सुबह 05.20 डीडीयू, 08.45 बजे गया, 09.40 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे.

धनबाद होकर प्रयागराज व प्रयागराज छिवकी जाने वाली ट्रेनों का हाल

12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस रात 1.45 बजे धनबाद आती है, 10.40 बजे प्रयागराज पहुंचती है. वापसी में प्रयागराज में शाम 5.05 बजे आयेगी व देर रात 3.17 बजे धनबाद आती है. 18 जनवरी तक नो रूम है.

12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस देर रात 3.20 बजे धनबाद व दोपहर 12.15 बजे प्रयागराज पहुंचती है. वापसी में ट्रेन प्रयागराज में दोपहर 3.40 बजे व धनबाद रात 12.10 बजे पहुंचती है. 22307/22308 हावड़ा- बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस धनबाद में देर रात 3.20 बजे और प्रयागराज में दोपहर 12.15 बजे पहुंचती है और वापसी में दोपहर 3.40 बजे प्रयागराज में और धनबाद में देर रात 12.10 बजे आयेगी. 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (गया होकर) धनबाद में 11.55 बजे और रात 9.35 बजे प्रयागराज पहुंचती है वापसी में प्रयागराज में देर रात 1.45 बजे और धनबाद में दोपहर 12 बजे पहुंचती है. 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेरे-हावड़ा एक्सप्रेस रात 10.35 बजे धनबाद और 6.45 बजे प्रयागराज, वापसी में प्रयागराज में शाम 4.25 बजे और धनबाद में देर रात 1.15 बजे पहुंचती है. 12938/12937 हावड़ा-गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस धनबाद में देर रात 2.50 बजे व प्रयागराज में दिन के 11.30 बजे, वापसी में प्रयागराज में रात 10.05 बजे व धनबाद में सुबह 8.40 बजे पहुंचती है. 12987/12988 सियालदह-अजमेर सियालदह एक्सप्रेस धनबाद में देर रात 3.07 बजे व प्रयागराज में दिन के 11.50 बजे, वापसी में प्रयागराज में देर रात 1.50 बजे व धनबाद स्टेशन में 10.40 बजे आती है. 12496/12495 कोलकाता-बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस धनबाद में देर रात 2.50 बजे व दिन के प्रयागराज में 11.30 बजे वापसी में प्रयागराज में 10.05 बजे व धनबाद में सुबह 8.40 बजे पहुंचती है. 12319/12320 कोलकाता-ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस शाम 5.10 बजे धनबाद में व प्रयागराज में देर रात 12.45 बजे, वापसी में प्रयागराज में देर शाम 3.40 बजे व धनबाद में 11.37 बजे पहुंचती है. 12942/12941 आसनसोल-भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस धनबाद में रात 8.48 बजे व प्रयागराज में सुबह 5.30 बजे, वापसी में प्रयागराज 10.05 बजे व धनबाद में सुबह 8.40 बजे पहुंचती है. 12321/12322 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल धनबाद में देर रात 3.40 बजे व प्रयागराज छिवकी दोपहर 1.15 बजे, वापसी में प्रयागराज छिवकी में शाम 7.30 बजे व धनबाद में सुबह 6 बजे पहुंचती है. 12175/12176 हावड़ा-ग्वालियर- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस धनबाद में रात 10.15 बजे व प्रयागराज छिवकी में सुबह 7.35 बजे, वापसी में प्रयागराज छिवकी में 4.35 बजे व धनबाद में देर रात 2.25 बजे पहुंचती है. 12177/12178 हावड़ा-मथुरा-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस धनबाद में रात 10.15 बजे व प्रयागराज छिवकी में सुबह 7.35 बजे, वापसी में प्रयागराज छिवकी में शाम 4.35 बजे व धनबाद देर रात 2.25 बजे पहुंचती है. 20975/20976 हावड़ा-आगरा कैट-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस धनबाद में रात 10.15 बजे और प्रयागराज छिवकी में सुबह 7.35 बजे, वापसी में प्रयागराज छिवकी 4.35 बजे और वापसी देर रात 2.25 बजे पहुंचती है. 22912/22911 हावड़ा-इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस धनबाद में रात 10.15 बजे व प्रयागराज छिवकी में सुबह 7.35 बजे, वापसी में प्रयागराज छिवकी में शाम 4.35 बजे व धनबाद में रात 2.25 बजे पहुंचती है. 18 जनवरी तक स्लीपर में नो रूम हो गया है.

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन

03021 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 16, 20, 24 जनवरी, पांच, सात, 14, 21, 26 फरवरी को चलेगी. हावड़ा से ट्रेन शाम 7.35 बजे प्रस्थान करेगी. 03022 टुंडला-हावड़ा स्पेशल 18, 22, 26 जनवरी, सात, नौ, 16, 23 व 28 फरवरी को चलेगी. यह ट्रेन टुंडला से दिन के 11.20 बजे प्रस्थान करेगी. 03023 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 20, 22, 23, जनवरी 16, 17, 18, 20 फरवरी तक चलेगी. ट्रेन हावड़ा से देर रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी. 03024 टुंडला-हावड़ा स्पेशल 21, 23, 24 जनवरी, 17, 18, 19 व 21 फरवरी को चलेगी. टुंडला से यह ट्रेन दोपहर 11.20 बजे प्रस्थान करेगी. 03025 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 28 फरवरी को हावड़ा से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेगीट्रेन संख्या 03026 टुंडला-हावड़ा स्पेशल एक मार्च को टुंडला से 11.20 बजे प्रस्थान करेगी. 03029 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 23 जनवरी, छह और 20 फरवरी को चलेगी. हावड़ा से ट्रेन शाम 7.35 बजे प्रस्थान करेगी. 03030 टुंडवा-हावड़ा स्पेशल 25 जनवरी, आठ व 22 फरवरी को चलेगी. टुंडवा से ट्रेन देर रात तीन बजे प्रस्थान करेगी. 03031 हावड़ा-भिंड स्पेशल 18 जनवरी व 19 फरवरी को चलेगी. हावड़ा से रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी. 03032 भिंड-हावड़ा स्पेशल 19 जनवरी व 20 फरवरी को चलेगी. ट्रेन भिंड से देर रात 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. 03033 हावड़ा-भिंड स्पेशल 26 जनवरी को हावड़ा से रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी. 03034 भिंड-हावड़ा स्पेशल 27 जनवरी को भिंड से देर रात 3.30 बजे प्रस्थान करेगी.

गोमो होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

08057 टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी08058 टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल 21 जनवरी08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी08068 टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी, पांच, 19 व 26 फरवरी08426 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी, सात, 21 व 28 फरवरी08417 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी व 17 फरवरी08418 टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी व 19 फरवरी को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version