DHANBAD NEWS : फुफेरे भाई की दर्ज करायी प्राथमिकी, कहा : अमर की हत्या की गयी

DHANBAD NEWS : हत्या, आत्महत्या व ऑनर किलिंग के बिंदु पर पुलिस कर रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 1:12 AM

DHANBAD NEWS : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ाजमुआ से शुक्रवार को रंगडीह-गोविंदपुर निवासी अमर गोस्वामी (26 वर्ष) की सड़ी-गली लाश मिली थी. वह 12 अक्तूबर से लापता था. शनिवार को इस मामले में जहां बरवाअड्डा पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है, वहीं दूसरी ओर अमर के फुफेरे भाई आशीष गोस्वामी ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की साजिश की शिकायत की है. थाना में दिये आवेदन में आशीष ने कहा है कि 12 अक्तूबर को अमर घर से निकला था, इसके बाद 17 अक्तूबर को अखबारों में छपी खबर से जानकारी मिली कि बड़ाजमुआ में शव मिला है. शव की पहचान अमर के रूप में हुई. आवेदन में उसने लिखा है कि अमर गोस्वामी का रंगडीह के एक घर में आना-जाना था. उसे आशंका है कि निमाई मंडल (बलियापुर) व मनोज मंडल (मुराईडीह-पूर्वी टुंडी) ने साजिश के तहत अमर गोस्वामी की हत्या कर बड़ाजमुआ ले जाकर फेंक दिया. एक माह पूर्व इन लोगों ने हत्या की धमकी भी दी थी.

शव के पास जली हुई थी झाड़ी :

बड़ाजमुआ में जिस स्थान से पुलिस ने शव बरामद किया था वहां आसपास की झाड़ियां जली हुई थीं. अमर का चेहरा भी जला हुआ था.

दुर्गा पूजा में प्रेमिका के साथ घूमा था मेला :

जानकारी के अनुसार अमर विश्वकर्मा अपनी प्रेमिका के साथ दुर्गा पूजा का मेला घूमने भी गया था. घटना के दिन उसने सोशल साइट पर प्रेमिका के साथ अपनी फोटो भी डाली थी, फिर कुछ देर बाद उसे डिलीट कर दिया था.

ऑनर किलिंग या प्रेम-प्रसंग में हत्या, हो रही है जांच :

पुलिस मामले को ऑनर किलिंग के एंगल से भी देख रही है. इस बिंदू पर भी जांच हो रही है कि कहीं प्रेमिका का तो इसमें हाथ नहीं.

अमर का मोबाइल है गायब :

घटना के बाद से ही अमर गोस्वामी का मोबाइल गायब है. पुलिस उसके मोबाइल को ढूंढ रही है. इसके अलावा आरोपियों का मोबाइल डिटेल्स भी खंगाल रही है.

बोले थानेदार :

इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि मामले में शिकायत मिली है. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है. जांच चल रही है. जांच में तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version