महागठबंधन पर टिकट देने में मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप
लोकसभा चुनाव को लेकर उभरने लगा असंतोष
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 10:13 PM
गोविंदपुर.
पूर्व मुखिया एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अंसारी ने गुरुवार को गोविंदपुर में बैठक कर कहा कि महागठबंधन ने झारखंड के मुसलमानों को छला है. लोकसभा चुनाव में मुस्लिम नेता को एक भी टिकट नहीं दिया गया है. यह अनुचित है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को कांग्रेस एवं विपक्ष मुक्त बनाने का निर्णय लिया है. वहीं टिकट बंटवारे से यही परिलक्षित होता है कि महागठबंधन ने झारखंड को मुस्लिम सांसद मुक्त बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा इलाके से पूर्व सांसद फुरकान अंसारी टिकट के योग्य थे परंतु उनकी उपेक्षा हुई है. कांग्रेस एवं महागठबंधन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. ऐसा नहीं हुई तो नोटा में वाेट देने का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में समशेर अंसारी, इंजिमाल अंसारी, जेके अंसारी, मुस्तफा अंसारी, मंजूर अंसारी, हाजी मोहसीन, समद अंसारी, याकूब अंसारी, कुर्बान अंसारी, तबरेज अंसारी, सुभान अंसारी, इनुस अंसारी, लुकमान अंसारी आदि थे.
धनबाद लोस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी का युवा राजद ने किया विरोध:
धनबाद. युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव असलम खान ने धनबाद से अनुपमा सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि उनके पति बेरमो के विधायक हैं. पति विधायक तो पत्नी को सांसद का टिकट क्यों दिया गया. मुसलमानों की उपेक्षा की गयी है. कांग्रेस पार्टी ने दर्जनों जुझारु, कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है.