14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस उठाने के लिए घर में घुसकर मारपीट, धमकी देने का आरोप

केस उठाने के लिए धमकी देने का लगाया आरोप

बाघमारा.

बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ा पांडेयडीह गोमो रोड निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चड़री निवासी जय कुमार मोहली एवं बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा बस्ती निवासी रंजीत रवानी सहित अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने तथा केस उठाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में ऑनलाइन शिकायत की है. इसके अलावा घटना को लेकर इसकी शिकायत एसएसपी, ग्रामीण एसपी को देखकर न्याय की गुहार लगायी है. लक्ष्मण प्रसाद का आरोप है कि 18 जून की रात साढ़े आठ बजे सभी आरोपियों ने अचानक घर का दरवाजा खटखटाया. आवाज सुनकर ज्योंही दरवाजा खोला, सभी जबरन घर में घुस कर गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे. पिस्तौल का भय दिखाकर कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की तथा केस उठाने की धमकी दी. नहीं करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. इससे पहले भी उनलोगों ने 14 जून को दिन के साढ़े 11 बजे घर आकर धमकी दी थी. एक पुराने विवाद को लेकर उनलोगों के खिलाफ सीपी केस दायर किया है, जो धनबाद न्यायालय में लंबित है. उस पर न्यायालय द्वारा रंजीत और जय मोहली के खिलाफ वारंट निर्गत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें