27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news: रेजली बांध जीर्णोद्धार में घटिया काम करने का आरोप

डीएमएफटी फंड से लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से गोविंदपुर के रेजली बांध का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इसमें गड़बड़ी के खिलाफ शुक्रवार को लोगों ने नारेबाजी की.

गोविंदपुर.

डीएमएफटी फंड से लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से गोविंदपुर के रेजली बांध का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इसमें गड़बड़ी के खिलाफ शुक्रवार को गोविंदपुर के नागरिकों ने आक्रोश जताते हुए लघु सिंचाई प्रमंडल धनबाद के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया. वरीय अधिवक्ता जया कुमार ने कहा कि इस कार्य में सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही है. काफी घटिया गुणवत्ता का काम हो रहा है. बालू की जगह क्रशर डस्ट से जोड़ाई की जा रही है. सीमेंट के काम में पानी नहीं दिया जा रहा है. इससे जोड़ाई फट जा रही है. उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन देने के बाद भी काम में सुधार नहीं हुआ. चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति रही तो वह लघु सिंचाई विभाग के खिलाफ पीआइएल दायर करेंगी. मौके पर मुखिया झूमा मुखर्जी, आशीष माजी, ओमप्रकाश बजाज, मोइन अंसारी, राजीव रंजन, विनोद बर्मन, आनंद जायसवाल, जीतेश जायसवाल, बाबू भगत, संजीव सिंह, जयजीत मुखर्जी, अकबर राजा आदि थे. लोगों ने कहा कि योजना में जैसे-तैसे काम कर खानापूर्ति की जा रही है. तालाब को संकरा कर दिया गया है और प्राक्कलन के अनुरूप से गहरा भी नहीं किया गया है. गाद की सफाई नहीं हो सकी.

अतिक्रमण हटाए बिना हो रहा काम

जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी एवं विनोद बर्मन ने कहा कि यह तालाब जिला परिषद धनबाद की बहुमूल्य संपत्ति है, परंतु जिला परिषद ने काफी आग्रह के बाद भी इसकी पूरी मापी नहीं करायी. तालाब के उत्तरी हिस्से में अतिक्रमण है. उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त से तालाब की मापी कराने की मांग की है. कहा कि तालाब की 20 फीसदी जमीन पर अवैध कब्जा है. तालाब की जमीन को खाली करायेंगे. इस जमीन से किसी प्लॉटर को रास्ता नहीं देना चाहिए, इसका विरोध होगा. संवेदक भी मनमानी करते हुए तालाब की जमीन को छोड़कर काम कर रहा है, इसका पुरजोर विरोध करेंगे.

रास्ता के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

गोविंदपुर बाजार की ओर से रेजलीबांध जाने के लिए रास्ता की मांग को लेकर प्रभावित लोगों ने विधायक चंद्रदेव महतो से मिलकर ज्ञापन दिया. विधायक ने लघु सिंचाई के सहायक अभियंता से बात कर रास्ता देने का निर्देश दिया. विधायक से मिलने वालों में आशीष माजी, मोइन अंसारी, जयजीत मुखर्जी, संजीव कुमार सिंह, अकबर रजा, बबलू बिस्टू, प्रदीप बंसल, हसनैन खान, महमूद मंसूरी, सत्यनारायण साव, सम्राट, भैरब, सोहित, सूरज, सचिन दत्ता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें