मुराइडीह में होमियोपैथी के नाम पर चलाया जा रहा था एलोपैथिक क्लीनिक, दो क्लीनिक को बंद करने का दिया आदेश
दो क्लीनिकों को बंद करने का आदेश
बरोरा थाना क्षेत्र की मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी में मंगलवार शाम धनबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो होमियोपैथी क्लीनिक अलका क्लीनिक व प्रभु क्लीनिक में औचक छापामारी की. जांच पड़ताल के बाद जाते-जाते टीम ने दोनों क्लीनिकों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया. टीम के अधिकारियों ने बताया कि होमियोपैथी के नाम पर एलोपैथिक इलाज कराने की शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम जांच करने पहुंची है. जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को दे दी जायेगी. बताया जा रहा है कि टीम के सदस्य दोपहर से ही कॉलोनी के आसपास घूम रहे थे. शाम को क्लीनिक खुलते ही पहले अलका क्लीनिक तथा बाद में प्रभु क्लीनिक में औचक छानबीन शुरू की. लगभग एक घंटा जांच की. क्लीनिक में इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की. चिकित्सक डॉ एनके सिंह तथा डॉ टीटी सिंह से पूछताछ की. रोगी की पर्ची का फोटो तथा चिकित्सक से एड्रेस नाम लिखवाकर लिया तथा फोटो कराया. बगल की दवा दुकान के स्टाफ से टीम ने पूछताछ की. मुराइडीह कॉलोनी में दोनों क्लिनिकों में जांच होने के बाद पूरे बाघमारा कोयलांचल में हड़कंप मच गया. मुराइडीह में पहली बार इस तरह की कार्रवाई से लोग सकते में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है