बस्ताकोला
. कुसुंडा क्षेत्र के धनसार विश्वकर्मा कोलडंप में शुक्रवार से शुरू होने वाली पेलोडर लोडिंग को लेकर डीओ होल्डर और यूनियन के बीच वार्ता हुई. लेकिन, सहमति नहीं बनने के कारण एलॉटमेंट रद्द हो गया. यूनियन के लोग पेलोडर लोडिंग के एवज में मजदूरी साढ़े सात हजार की मांग कर रहे थे. बता दें कि पूर्व में पेलोडर लोडिंग को लेकर मजदूरों के दो पक्षों में विवाद हो गया था. मासस के धर्म बाउरी, झामुमो के किशोर मुर्मू व जश्रसं के भोट चौहान पेलोडर लोडिंग के पक्ष में थे, वहीं दूसरे पक्ष के युवा बेरोजगार मंच के गुड्डू सिंह पेलोडर लोडिंग की जगह मैनुअल लोडिंग की मांग कर रहे थे. विधि-व्यवस्था को देखते हुए प्रबंधन ने एक जून से छह जून तक बने एलॉटमेंट को रद्द कर दिया था. धनसार कोलियरी प्रबंधन ने 14 जून से बीस जून तक का एक बार फिर एलॉटमेंट बनाया, इसको लेकर मजदूरी को लेकर मजदूर यूनियन, डीओ होल्डर व प्रबंधन के बीच शुक्रवार को धनसार कोलियरी कार्यालय में वार्ता हुई. जहां मजदूर लोडिंग चार्ज पर सहमति नहीं बनी. उसके कारण एक बार फिर प्रबंधन ने इस एलॉटमेंट को रद्द कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है