वरीय संवाददाता, धनबाद,
मरीजों को रुटीन जांच कराने के लिए अस्पताल ले जाने और गर्भवती महिलाओं को यूएसजी कराने के लिए जांच केंद्र ले जाने के लिए अब 108 एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सहिया साथी व 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेस के प्रतिनिधि शामिल थे. 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली एजेंसी द्वारा बताया कि महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी जायेगी. 108 पर कॉल कर नि:शुल्क एंबुलेंस का लाभ उठाया जा सकता है.सहिया के मोबाइल में डाउनलोड कराया गया जीवनदूत एप :
बैठक में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेस की ओर से संचालित मोबाइल एप जीवनदूत की जानकारी दी गयी. इसके तहत कैब सर्विस की तर्ज पर जीवनदूत एप के जरिए लोग 108 एंबुलेंस की बुकिंग कर सकते हैं. सभी सहिया साथी को एप के जरिए एंबुलेंस की बुकिंग करने के साथ-साथ इसकी जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने के संबंध में जागरूक किया गया.अबतक गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मिलती थी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा : बता दें कि अबतक गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पताल पहुंचाने के लिए नि:शुल्क 108 एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाती थी. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल को जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचाने व मेडिकल कॉलेज से रिम्स रेफर किये गये मरीजों को पहुंचाने के लिए नि:शुल्क 108 एंबुलेंस की सुविधा मिलती थी. नयी योजना से जिले के शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले मरीजों को लाभ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है