झरिया में अमित शाह : 15 मिनट के संबोधन में कोयला तस्करी समेत इन मुद्दों पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

Amit Shah in Jharia: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धनबाद के झरिया में रागिनी सिंह के पक्ष में प्रचार किया. कोयला तस्करी समेत अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा.

By Mithilesh Jha | November 12, 2024 3:00 PM
an image

Amit Shah in Jharia|झरिया (धनबाद), संजीव झा/उमेश सिंह : धनबाद जिले के झरिया विधानसभा क्षेत्र के जियलगोड़ा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प सभा में अमित शाह खूब गरजे. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने 15 मिनट के संबोधन में कोयला तस्करी और अपराध के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई.

भाजपा ने लिया रागिनी सिंह को जिताने का संकल्प

विजय संकल्प सभा में झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह को जिताने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि झरिया से रागिनी सिंह को भाजपा का विधायक बनाएं और नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें. इसके बाद यहां से कोयला तस्करी, व्यापारियों से रंगदारी व हत्या का साम्राज्य समाप्त कर दिया जायेगा.

राहुल गांधी पर अमित शाह ने किया कटाक्ष

अमित शाह ने कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. भाजपा सरकार ने वहां से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. अब राहुल बाबा की चार पीढ़ियां भी उसे फिर से बहाल नहीं कर पाएंगी.

अमित शाह बोले – कांग्रेस पार्टी आदिवासी, पिछड़ा, दलित विरोधी

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को दलित, आदिवासी, पिछड़ा विरोधी करार दिया. कहा कि वह आरक्षण को समाप्त कर मुसलमानों को आरक्षण देने में जुटी है. अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को कांग्रेस ने 75 वर्षों तक लटकाये रखा. भाजपा की पूर्ण बहुमत की केंद्र में मोदी सरकार बनी, तो भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ. काशी में विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया. अब सोमनाथ मंदिर को सोने का सजाया जा रहा है.

झरिया की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे अमित शाह. फोटो : प्रभात खबर

भ्रष्टाचटार में डूबे नेताओं को जेल भेजेगी भाजपा सरकार – शाह

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही भष्टाचार में डूबे कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं को जेल जाना होगा. कहा कि गरीब आदिवासियों के पैसे लूटे गए. किसी के घर 350 करोड़ रुपए मिलते हैं, तो किसी के पास 35 करोड़. नोट गिननेवाली मशीन भी नोट गिनते-गिनते थक जाती है.

झारखंड सरकार ने मनरेगा का पैसा लूटा – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि ये सारे पैसे झारखंड की गरीब जनता के पैसे हैं. भाजपा की सरकार बनते ही भष्टाचार के पैसे इन भ्रष्ट नेताओं से लेकर प्रदेश के खजाने में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मनरेगा का पैसा लूटा है. सेना की जमीन भी लूट ली. अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे लोगों और भू-माफिया, पेपर लीक माफिया को भाजपा की सरकार उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी.

झरिया में अमित शाह. उनके साथ भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह (अमित शाह की दायीं तरफ) भी हैं. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड में घुसपैठिए बड़ी समस्या : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड में घुसपैठिए बड़ी समस्या हैं. बंगलादेशी रोहिंग्या मुसलमान यहां आकर 2-3 शादी हिंदू लड़कियों से करते हैं और उनकी जमीन लूटते हैं. हमारी सरकार बनने पर घुसपैठियों को झारखंड से बाहर खदेड़ दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार जो कहती है, वह करती है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने किए ये वादे

  • माता-बहनों के नाम पर 50 लाख रुपए तक की जमीन खरीदने पर एक रुपया में रजिस्ट्री को फिर से शुरू किया जाएगा.
  • गोगो दीदी योजना शुरू करेंगे, हर महीने माताओं-बहनों के अकाउंट में 2100 रुपए आएंगे.
  • 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. साल में 2 बार मुफ्त में सिलेंडर मिलेगा.

कार्यकर्ताओं को रोकने के हथकंडे अपना रहे विरोधी : रागिनी सिंह

झरिया की प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि विरोधी हर तरह के हथकंडे अपनाकर प्रशासन के सहयोग से कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, यहां जो जनसैलाब उमड़ा है, वह बताता है कि हमारी जीत निश्चित है.

विजय संकल्प सभा में ये लोग हुए शामिल

पूर्व विधायक कुंती सिंह, किरण सिंह, सिद्धार्थ गौतम उर्फ, मनीष सिंह, जिला अध्यक्ष श्रवण राय, जदयू के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, हरीश जोशी, चुनाव प्रभारी जितेश चंद्रवंशी, सुजीत कुमार सिंह, संतोष सिंह, बाबू जेना, अखिलेश सिंह, महाबीर पासवान, विष्णु त्रिपाठी, योगेंद्र यादव, उमेश यादव, बच्चा गिरि, पूनम महतो, विकास श्रीवास्तव, राजाराम पासवान, रंजीत शर्मा व अन्य मौजूद थे.

Also Read

PM Modi Jharkhand Visit: कल पीएम मोदी संताल में भरेंगे हुंकार, देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

बाघमारा में अमित शाह का बड़ा ऐलान- बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं को देंगे 2500 रुपए पेंशन

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण की 43 में से 29 सीटें संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित

आखिरी चुनाव लड़ रहे सीपी सिंह पहली बार कैसे बने थे रांची के विधायक, जानें पूरी कहानी

Exit mobile version