बाघमारा में अमित शाह का बड़ा ऐलान- बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं को देंगे 2500 रुपए पेंशन

Amit Shah in Jharkhand: धनबाद के बाघमारा में अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. कहा है कि भाजपा सरकार बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं को 2500 रुपए पेंशन देगी.

By Mithilesh Jha | November 12, 2024 2:18 PM
an image

Amit Shah in Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले झारखंड के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी.

कमल का बटन दबाकर शत्रुघ्न महतो को जिताना है – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 23 नवंबर के बाद झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, दिव्यांगों, महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को कमल के निशान पर बटन दबाकर ढुलू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को जिताने की अपील की. अमित शाह मंगलवार (12 नवंबर) को धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में प्रचार करने आए थे.

पीएम मोदी ने झारखंड की भूमि को गरीब कल्याण का माध्यम बनाया

उन्होंने कहा कि 10 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की भूमि को गरीब कल्याण का माध्यम बनाया. अमित शाह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, पीएम जनमन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं झारखंड की भूमि से शुरू की गईं.

मोदी सरकार ने गरीबों के लिए किए ढेर सारे काम – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा लाखों करोड़ों रुपए झारखंड के विकास के लिए दिए गए. कहा कि 10 साल में पीएम मोदी ने देश के गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं. हर ​गरीब के घर तक शौचालय पहुंचाया, गैस का सिलेंडर पहुंचाया, घर दिया, बिजली पहुंचाई, पीने का पानी पहुंचा रहे हैं. हर महीने मुफ्त राशन दे रहे हैं.

Also Read

Jharkhand Election 2024: गुमला में गरजे पीएम मोदी, कहा- हमने झारखंड बनाया है, हम ही संवारेंगे

चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा – एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे

‘गैस सिलेंडर’ पर बटन दबाते ही आपका वोट मोदी जी को मिल जाएगा, तमाड़ में बोले अमित शाह

PHOTOS: झारखंड चुनाव से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना हुए 5 जिलों के 225 बूथ के कर्मचारी

Exit mobile version