इमरजेंसी में नहीं खाली मिला स्ट्रेचर, खड़े-खड़े गिरा बुजुर्ग

मेडिकल कॉलेज के सभी बेड फुल होने से मरीजों को इमरजेंसी में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यहां सेंट्रल इमरजेंसी में मंगलवार को खड़ा होकर बेड खाली होने का इंतजार कर रहा एक वृद्ध मरीज अचानक गिर पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:47 AM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद.

शहीद निर्मल महताे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सेंट्रल इमरजेंसी में मंगलवार को खड़ा होकर बेड खाली होने का इंतजार कर रहा एक वृद्ध मरीज अचानक गिर पड़ा. इससे उन्हें चोट भी आयी है. आस-पास के लोगों ने उन्हें सहारा दिया और चिकित्सक के केबिन में ले जाकर बैठाया. धनसार निवासी उक्त वृद्ध रामजनम ठाकुर (76) सीने में दर्द होने की शिकायत पर एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचे थे. चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी. अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सभी बेड फुल होने के कारण उन्हें इंतजार करने को कहा गया. स्ट्रेचर खाली नहीं मिलने पर वह इमरजेंसी के एक कोने में खड़े होकर बेड खाली होने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान कमजोरी के कारण वह गिर पड़े. कई दिनों से फुल हैं बेड: बता दें कि अस्पताल के मेडिसिन, ऑर्थो व सर्जरी विभाग के सभी बेड कई दिनों से फुल हैं. मेडिसिन विभाग के 210 बेड के अलावा सर्जरी के 120 व ऑर्थों के 140 बेड भरे हुए हैं. ऐसे में इमरजेंसी में मरीजों का दबाव बढ़ने व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है. पहले से भर्ती मरीजों की छुट्टी होने पर ही दूसरे मरीज को बेड मिल पा रहा है.

गंभीर मरीजों का स्ट्रेचर पर हुआ इलाज :

विभिन्न विभागों में बेड खाली नहीं होने पर मंगलवार को भी इमरजेंसी में पहुंचे गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर पर लेटाकर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. बाद में बेड खाली होने पर मरीजों को बारी-बारी से वार्ड में शिफ्ट किया गया.

कैथलैब में पंखे की कमी के कारण नहीं शिफ्ट किए गए मरीज:

पिछले कई दिनों से इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों के बेड फुल होने के कारण एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने कैथलैब बिल्डिंग में बेड की संख्या बढ़ायी है. सोमवार को कैथलैब बिल्डिंग में बेड लगाये गये हैं. हालांकि यहां पंखों की कमी है. ऐसे में मरीजों को शिफ्ट नहीं किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने कैथलैब बिल्डिंग में पंखा लगाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version