धनबाद : लॉक डाउन के दौरान नौकरी से हटाने पर एन आर इंडस्ट्रीज इंटरप्राइजेज लिमिटेड के मैनेजर दीपक पटेल पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित आशीष मुखर्जी ने बताया कि वह कंपनी में सेल्स एक्जिक्यूटिव का काम करते थे. लॉक डाउन लगने के बाद उन्हें लगातार फील्ड में जाकर काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने मना किया तो 30 मार्च को उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. क्रिकेट खेलने वाले व गुटखा खाकर थूकनेवालों पर हुई प्राथमिकी लॉक डाउन का उल्लंघन कर रमधीर वर्मा चौक पर गुटखा खाकर थुकने के मामले में पुटकी निवासी रविरंजन उपाध्याय पर धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बुधवार की दोपहर रणधीर वर्मा चौक पर जांच के लिए इनकी गाड़ी रोकी गयी थी. पुलिस पुछताछ में इन्होंने वहीं पर गुटखा थुक दिया था. लॉक डाु में ठाकुर कुल्ही में क्रिकेट खेलने के दौरान पुलिस ने एक युवक शिव शंकर रजक को पकड़ा था. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं बेवजह घुमने पर सिंदरी थाना में पांच और बलियापुर थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.169 बाइक से 84 हजार जुर्माना काटा: लॉक डाउन के उल्लंघन में गुरुवार को जिला में पुलिस ने 169 वाहनों से 84 हजार रुपये का जुर्माना काटा. इसकरे अलावा 132 लोगों को हिरासत में लेकर घंटो थाना में बिठाया गया. मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.