political news : और मंच पर भावुक हो गयीं कल्पना सोरेन
और मंच पर भावुक हो गयीं कल्पना सोरेन
भाजपा के प्रति जितनी सख्त, उतनी ही संवेदनशील मुद्दों पर नर्म है झामुमो की स्टार प्रचारक
political news : झरिया विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में मंगलवार को त्रिलोकनाथ मवि मोहलबनी मैदान में आयोजित सभा में विधायक व इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि झरिया को बेचकर खानेवाले इकट्ठे हो गये हैं. इससे आप सावधान हो जायें. झरिया को बचाने वाला कोई आता है, तो उसकी हत्या करवा दी जाती है. जिम्मेवारी आपकी है कि आप झरिया बचाने में लगी पूर्णिमा सिंह का साथ देंगे या फिर झरिया को उजाड़ने वालों का साथ. मंच से संबोधन के दौरान कल्पना सोरेन ने जैसे ही नीरज सिंह हत्याकांड की चर्चा शुरू की, तो वह भावुक हो गयीं. कहा कि जब मैं पूर्णिमा के विषय में सोचती हूं, तो बहुत दुख लगता है. एक लड़की शादी होकर जब ससुराल आती है, तो उसके कुछ सपने होते हैं. लेकिन हत्यारों ने नीरज सिंह को गोलियों से भून कर पूर्णिमा का पूरा जीवन तबाह कर दिया.झारखंड को पर्यटन स्थल बना दिया है
कल्पना सोरेन ने कहा अभी झारखंड को भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने पर्यटन केंद्र बना दिया है. चुनाव खत्म होते ही कोई लौटकर झरिया नहीं आनेवाला है. श्रीमती सोरेन ने कहा भाजपा गरीब जनता का हक मारने वाली पार्टी है. झूठा वादा करने वालों को जवाब दें और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें. कहा झरिया आग की गोद में बसा है. इसका ख्याल केंद्र के किसी नेता को नहीं है. गृहमंत्री भी झरिया आकर झरिया के लोगों की सुविधा देने के सिवाय दुनिया भर की बातें करते हैं.सरकार ने गरीबों के घरों में पहुंचायी योजना : पूर्णिमा
झरिया विधायक ने कहा राज्य सरकार ने हर घर योजना पहुंचायी है. आनेवाले समय में यह संख्या कई गुणा बढ़नेवाली है. अध्यक्षता अभिषेक सिंह ने व संचालन सुग्रीव सिंह व तारकेश्वर यादव ने किया. मौके पर मो राशिद रज़ा अंसारी, भगवान दास, मुमताज कुरैशी, सबूर गोराईं, आसनी सिंह, मुख्तार खान, सुबोध सिंह, किशोर मुर्मू, गणेश निषाद, धर्म बाउरी आदि थे.
चार भाषाओं में बोलीं कल्पना
कल्पना सोरेन ने भाषण के दौरान चार भाषाओं संथाली, बांग्ला, खोरठा व हिंदी में अपना भाषण दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है