डीआरएम ने किया रेलवे अधिकारियों के अंडमान टूर कार्यक्रम को स्थगित
रेल कर्मचारी कल्याण कोष से टूर कार्यक्रम की बनी थी योजना
धनबाद.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मांगों पर पहल करते हुए रेल कर्मचारी कल्याण कोष से रेलवे अधिकारियों के अंडमान टूर को स्थगित करने की अनुमति डीआरएम ने दे दी है. यह जानकारी मंडलीय भवन स्थित इसीआरकेयू के कार्यालय में मो ज्याऊद्दीन ने शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों को दी है. मो. ज्याऊद्दीन ने बताया कि चूंकि इसीआरकेयू ने पहले ही मांग-पत्र सौंप दिया था और अंडमान टूर कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया था. वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने उन्हें बताया कि यूनियन की पहल पर इस टूर कार्यक्रम को स्थगित करने पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही ट्रैक मेंटेनर के विभाग परिवर्तन के लिए 10 प्रतिशत इंडक्शन कोटा के पैनल को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आवश्यक प्रशासनिक अनुमति के लिए वार्ता के दूसरे दिन ही मुख्यालय हाजीपुर भेज दिया गया है.आठ मई को रखी गयी थी मांग :
धनबाद मंडल के रेलकर्मियों की विभिन्न लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण के आठ मई को कार्मिक विभाग ने इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पीएनएम प्रभारी मो ज्याऊद्दीन को बुलाया था. मंडल प्रशासन का पक्ष रखते हुए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने मांगों पर उनसे गंभीरतापूर्वक चर्चा की थी. इस अवसर पर मो ज्याऊद्दीन के साथ सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता तथा नेताजी सुभाष, एनके खवास, आरके सिंह, बसंत कुमार दुबे और जेके साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है