Dhanbad News : सदर अस्पताल में दो शिफ्ट में एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक देंगे सेवा

सीएस के निर्देश पर चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर जारी : प्रभात खबर ने एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को परेशानी से संबंधित खबर को प्रमुखता से किया था प्रकाशित

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:37 AM

सदर अस्पताल में दो शिफ्ट में एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक सेवा प्रदान करेंगे. इसके लिए सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर एनेस्थीसिया के चिकित्सकाें का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है. सभी चिकित्सक ड्यूटी ऑन कॉल के तहत कार्य करेंगे. यानि, जब जरूरत होगी, रोस्टर के अनुसार उक्त चिकित्सक को कॉल कर बुलाकर सेवा ली जायेगी. बता दें कि सदर अस्पताल में नियुक्त दो एनेस्थेटिस्ट चिकित्सकों का तबादला दूसरे जिला अस्पताल में होने के बाद मरीजों का ऑपरेशन टाला जा रहा था. प्रभात खबर ने चार जनवरी के अंक में मरीजों को हो रही परेशानी संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसपर संज्ञान लेते हुए जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त एनेस्थेटिस्ट चिकित्सकों की ड्यूटी सदर अस्पताल में लगायी गयी है. इस संबंध में सभी चिकित्सकों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है.

चिकित्सक का ड्यूटी रोस्टर

दिन सुबह शामसोमवार डॉ श्वेता गुंजन डॉ नंदन कुमार

मंगलवार डॉ कुणाल कुमार सिंह डॉ आनंद कुमारबुधवार डॉ शोभा कुमारी डॉ आरके सिंह

गुरुवार डॉ श्वेता गुंजन डॉ नंदन कुमारशुक्रवार डॉ शोभा कुमारी डॉ आनंद कुमार

शनिवार डॉ कुणाल कुमार सिंह डॉ आरके सिंहप्रथम रविवार डाॅ आरके सिंह.

द्वितीय रविवार- डॉ आनंद कुमारतृतीय रविवार- डॉ एस सिंह

चतुर्थ रविवार- डॉ नंदन कुमारपंचम रविवार- डॉ आनंद कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version