6/10 बस्ती से जबरन शिफ्टिंग के विरोध में ग्रामीणों में रोष

डेंजर जोन में आने वाले 6/10 बस्ती के ग्रामीणों को जबरन शिफ्ट कराये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 1:06 AM

सिजुआ.

डेंजर जोन में आने वाले 6/10 बस्ती के ग्रामीणों को जबरन शिफ्ट कराये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. रविवार को ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने की बजाय डरा-धमका कर बस्ती खाली कराने पर आमादा है. यहां संचालित आउटसोर्सिंग पैच में प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग की जाती है, ताकि ग्रामीण भयभीत होकर स्वत: ही बस्ती खाली कर अन्यत्र चले जायें और पुनर्वास कराने की जिम्मेदारी ही खत्म हो जाये. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन बस्ती खाली कराने के लिए प्रत्येक दिन कोई ना कोई हथकंडा अपना रहा है. कभी बस्ती में जलापूर्ति बाधित कर दी जाती है, तो कभी बिजली गुल कर दी जाती है. अब इन सब के खिलाफ ग्रामीण आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. बगैर पुनर्वास के किसी भी सूरत में ग्रामीण बस्ती खाली करने को तैयार नहीं. आंदोलन में मुख्य रूप से गुड़िया कुमारी, बिंदु देवी, दुर्गी देवी, पूजा देवी, फुलमनी देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, बसंती देवी, रुबनी देवी सहित अन्य शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version