धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इडी द्वारा पूछताछ व पूर्व में किये गये समन के विरोध में शनिवार को सोनोत संताल समाज के बैनर तले शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व समाज के वरिष्ठ नेता रमेश टूडू, रतिलाल टूडू व अनिल टूडू ने किया. मार्च जिला परिषद मैदान से प्रारंभ हो कर रणधीर वर्मा चौक तक गया. इसमें जिले के तमाम हिस्सों के आदिवासी नेता, महिलाएं व बच्चे पारंपरिक हरवे-हथियार और वाद्ययंत्र के साथ शामिल हुए. इस मौके पर सोनोत संताल समाज के नेताओं ने कहा कि यदि हमारे आदिवासी नेता हेमंत सोरेन पर किसी भी तरह की आंच आती है, तो पूरा झारखंड अशांत हो सकता है.
इस आक्रोश मार्च में गुरुचरण बास्की, संजय सोरेन, लखींद्र हांसदा, महालाल सोरेन, प्रशांत हेम्ब्रम, नरेश टुडू, अंजय हांसदा, मैनेजर हेम्ब्रम, जलेश्वर मुर्मू , रामकुमार मुर्मू, गोपीन टुडू, संदीप हांसदा, बाबूराम मुर्मू, हेमंत सोरेन, रामजन मरांडी, शंकर हेम्ब्रम, छुटूलाल सोरेन, कमल टुडू, लखन टुडू, महावीर हांसदा, मंजुड़ा मरांडी, सहदेव टुडू, राजकुमार हेम्ब्रम, निर्मल हेम्ब्रम, मनमोहन टुडू, उमेश टुडू, सुशील बास्की, बीरेंद्र हांसदा, शिव नारायण किस्कू, रामजीत टुडू, अभिमन्यु बास्की, सोहन टुडू, दिनेश बास्की, विद्याधर मुर्मू, नीतीश टुडू, उपेंद्र टुडू, इतवारी हांसदा, दिलीप टुडू, कश्मीर टुडू, विजय टुडू, मूंगली टुडू, शांति देवी, हीरामुनी देवी, भारती टुडू सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे.
Also Read: धनबाद : एनडीआरएफ की टीम भी नहीं खोज पायी बराकर में डूबे पुलिस चालक को