जलापूर्ति ठप होने से नाराज लोगों ने ट्रांसफॉर्मर रूम में जड़ा ताला

जलापूर्ति बाधित, ट्रांसफॉर्मर रूम में ताला जड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:38 AM

चिरकुंडा.

इसीएल की कुमारधुबी कोलियरी कॉलोनी के आवासों व धौड़ा में 15 दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से नाराज लोगों ने शनिवार की सुबह नदी धौड़ा स्थित ट्रांसफॉर्मर रूम में ताला जड़ दिया है. लोगों का कहना है कि इसीएल के आवासों व धौड़ा में 15 दिनों से जलापूर्ति बाधित है. इससे भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ रहा है. सुबह कॉलोनी के लोगों ने पंप हाउस पहुंच कर ट्रांसफॉर्मर रूम में तालाबंदी कर दी. नदी धौड़ा में सीसीएल प्रबंधन द्वारा कर्मियों के आवासों व धौड़ा में जलापूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर और पंप लगाया गया है. वहां कॉलोनी व धौड़ों में पानी की सप्लाई होती है. इस संबंध में कोलियरी अभियंता अंकुश यादव कहा कि जल्द ही समस्या का निदान किया जायेगा. रविवार सुबह से जलापूर्ति बहाल हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version