सिंदरी-बलियापुर रोड चार घंटे जाम, कार्यपालक अभियंता ने पहुंच कर की वार्ता
बलियापुर.
मुकुंदा सब स्टेशन अंतर्गत घड़बड़ फीडर में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को हवाईपट्टी के पास सिंदरी-बलियापुर रोड चार घंटे जाम कर दिया. बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, मुकुंदा सब स्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत सिंह आदि पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. घड़बड़ व प्रधानखंता फीडर में एक माह के अंदर नया ब्रेकर लगा कर समस्या का निदान का आश्वासन दिया. साथ ही, जर्जर तार व पोल को बदलने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. वार्ता में मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पूर्व मुखिया संजीत गोराईं, रोहित कुमार महतो, चिरंजीत राय, तापस बनर्जी, पिंटू पाराशर, राजीव मोदी, पवित्र पाठक, बमकेश गोराईं, संदीप गोराईं, विशाल, मुकेश आदि थे. इस दौरान सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक रोड जाम रहा. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. विदित हो कि घड़बड़ एवं प्रधानखंता फीडर में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित थी. इससे भीषण गर्मी में लोग परेशान थे.सिंदुरपूर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन :
बिजली की समस्या से परेशान सिंदूरपुर के ग्रामीणओं व महिलाओं ने रविवार को झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर बेंगू ठाकुर, मोनू ठाकुर, देबू ठाकुर, बलराम प्रमाणिक, प्रफुल्ल प्रमाणिक, धीरज रजक आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है