DHANBAD NEWS : पीजी गणित विभाग की छात्रा अंजलि प्रकाश ओवर ऑल टॉपर

अंजलि ने आइएससी की पढ़ाई भी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से की थी. इसमें उन्हें 83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. अंजलि की 10वीं तक की शिक्षा अभय सुंदरी उच्च विद्यालय से हासिल थी, इसमें उन्हें 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:52 AM
an image

धनबाद.

बीबीएमकेयू के पीजी सत्र 2022-24 में ओवरऑल टॉपर का खिताब गणित विभाग की मेधावी छात्रा अंजलि प्रकाश ने हासिल किया है. अंजलि हीरापुर मास्टपारा में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं. उन्होंने पीजी में कुल 1414 अंक प्राप्त किए हैं. इससे पहले, बीएससी में भी अंजलि को 9.94 सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट मिला था. अंजलि ने अपनी बीएससी की पढ़ाई एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से की थी और यूजी सत्र 2019-22 में वह “बेस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट ” भी रही थी. उन्होंने आइएससी की पढ़ाई भी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से की थी. इसमें उन्हें 83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. अंजलि की 10वीं तक की शिक्षा अभय सुंदरी उच्च विद्यालय से हासिल थी, इसमें उन्हें 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. अंजलि के पिता, ओम प्रकाश, एक प्राइवेट शिक्षक हैं, और उनकी मां, पूनम देवी, गृहिणी हैं. अपनी सफलता का श्रेय अंजलि अपने विभाग के शिक्षकों और माता-पिता को देती हैं. अंजलि बताती हैं कि पीजी में नियमित कक्षाएं होती थीं और उन्होंने एक भी कक्षा मिस नहीं की थी. इसका लाभ उन्हें शानदार परिणाम के रूप में मिला है. इसके साथ ही, घर पर वह प्रतिदिन छह से आठ घंटे सेल्फ-स्टडी भी करती थीं. वर्तमान में अंजलि नेट जेआरएफ की तैयारी कर रही हैं और भविष्य में विश्वविद्यालय में शिक्षक बनना चाहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version