जोड़-तोड़ की राजनीति में फंसी भाजपा महानगर कमेटी की घोषणा
कई नामों पर नहीं बन पा रही सहमति, दोनों खेमों को मनाने में जुटी प्रदेश कमेटी
भाजपा धनबाद महानगर जिला कमेटी की घोषणा होल्ड कर दी गयी है. कई पदों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी नेतृत्व यहां विवाद से बचना चाहती है. इसलिए जिन नामों पर ज्यादा सहमति बनेगी. उन्हें ही जिम्मेदारी दी जा सकती है. झारखंड के लगभग सभी जिला में भाजपा की नयी कमेटी बन चुकी है. कुछ ही जिला बचा है. इसमें धनबाद महानगर जिला भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार धनबाद महानगर कमेटी को लेकर जिच बरकरार है. भाजपा का एक खेमा, तो महानगर कमेटी में बड़े परिवर्तन की मांग पर अड़ा हुआ है. इस खेमा में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं. यह खेमा नहीं चाहता कि ग्रामीण जिला कमेटी की तरह महानगर जिला कमेटी में एक गुट विशेष का कब्जा हो. लगातार प्रदेश नेतृत्व सभी खेमे को मनाने में जुटा हुआ है. जबकि दूसरा खेमा चाहता है कि पुरानी कमेटी का ही दबदबा बरकरार रहे. यह खेमा बड़े परिवर्तन के पक्ष में नहीं है. सबसे ज्यादा मारामारी महामंत्री के दोनों पदों के लिए है. इस पद के लिए दोनों खेमा ताल ठोंके हुए है. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए ज्यादा लॉबिंग हो रही है. उपाध्यक्ष का यहां छह पद है. इस पद पर दोनों खेमों को एडजस्ट करने की कोशिश चल रही है. मंत्री, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी में कुछ नये चेहरों को मौका मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है