15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: आरटीइ: वार्षिक परीक्षा सिर पर, अब तक चल रही नामांकन की प्रक्रिया

नवंबर माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है. आरटीइ के तहत जरूरतमंद बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पायी है.

धनबाद.

नवंबर माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है. लेकिन आरटीइ के तहत जरूरतमंद बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पायी है. अभी दूसरी चयन सूची के बच्चों का नामांकन चल रहा है. वहीं फरवरी व मार्च तक वार्षिक परीक्षा हो जाती है. ऐसे में बच्चे क्या सीखेंगे और परीक्षा के लिए कितने तैयार होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

बढ़ायी गयी हैं सीटें : जिले में आरटीइ के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए प्रथम सूची 22 अगस्त को जारी की गयी थी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से फरवरी में जिले के 75 निजी स्कूलों में बीपीएल कोटा से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके लिए मार्च में आवेदन लिये गये थे. 775 सीटों के लिए 1331 आवेदन मिले थे. जांच के बाद इनमें से 948 आवेदन सही मिले. इस कोटे से शहर के लगभग सभी स्कूलों के लिए शत प्रतिशत बच्चों का चयन हो चुका है. जबकि शहर के आसपास के स्कूलों में खाली रही सीटों को भरने के साथ ही विभाग ने निजी स्कूलों में सीटें 775 से बढ़ाकर 800 कर दी. इसके बार अक्तूबर में दूसरी सूची जारी की गयी, लेकिन निजी स्कूलों ने नामांकन लेने से मना कर दिया. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ नोडल पदाधिकारी आयुष कुमार द्वारा 16 निजी स्कूलों को स्पष्टीकरण जारी करने के बाद कुछ स्कूल नामांकन लेने लगे. हालांकि अभी भी बहुत से स्कूल नामांकन नहीं ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें