Dhanbad News: बालिका विद्या मंदिर झरिया का वार्षिकोत्सव मना

Dhanbad News: बालिका विद्या मंदिर, झरिया का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:51 AM

मंचासीन शिक्षिकाएं व मेडल के साथ टॉपर विद्यार्थी. Dhanbad News: बालिका विद्या मंदिर, झरिया का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व डीन हजारीबाग सुरेश अग्रवाल, कर्नल जीवन कुमार, डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल, विद्यालय अध्यक्ष हरीश राठी, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सचिव गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्राचार्य, उप प्राचार्य संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह विद्यालय आने वाले समय में और प्रगति करेगा. श्री देवरालिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. ओमप्रकाश अग्रवाल ने बच्चों को आशीर्वचन दिया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अतिथियों को विद्यालय परिवार ने मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया. बच्चों ने एकलव्य की गुरु दक्षिणा पर नाटक प्रस्तुत किया. सत्र 2023-24 में दसवीं व बारहवीं के सभी टॉपर्स विद्यार्थियों को चांदी का सिक्का व मेडल देकर सम्मानित किया गया. शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य गतिविधियों में विजेता बने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. उपप्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version