सरकारी स्कूलों की वार्षिक अवकाश तालिका जारी
धनबाद जिला के सभी कोटि के स्कूलों की वार्षिक अवकाश तालिका शुक्रवार को जारी की गयी. यह कैलेंडर डीइओ और डीएसइ के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया गया.
धनबाद.
धनबाद जिला के सभी कोटि के स्कूलों की वार्षिक अवकाश तालिका शुक्रवार को जारी की गयी. यह कैलेंडर डीइओ और डीएसइ के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया गया. ज्ञात हो कि निदेशक झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद रांची द्वारा पूरे राज्य के सभी कोटि के स्कूलों के लिए एकरूपता बनायें रखने के लिए 29 मार्च 2024 को वार्षिक अवकाश तालिका जारी की गयी था. वर्तमान सत्र 2024-25 के तीन माह बीतने के बाद भी इस अवकाश तालिका निर्गत होने के बाद से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इसमें संशोधन के लिए सभी कोटि के शिक्षक संगठनों के सामूहिक प्रयास से धनबाद जिला की वार्षिक अवकाश तालिका डीइओ नीशू कुमारी व डीएसई भूतनाथ राजवार द्वारा शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थित में सहमति बनने के बाद जारी की गयी. शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों में हरेंद्र गुप्ता (कार्यकारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, उज्ज्वल तिवारी प्रधान सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ, जय होरो जिला सचिव झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, धनबाद, राजू राम (अध्यक्ष प्लस टू शिक्षक संघ) प्रमोद चौधरी, लक्ष्मी नारायण, गौतम सहाय, ब्रजेश भट्ट, समरेश कुमार, दीपक कुमार, ब्रज भूषण आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है