धनबाद.
आइआइटी आइएसएम का दो दिवसीय 94वां वार्षिक खेल महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया. इस खेल महोत्सव का आयोजन संस्थान के लोअर ग्राउंड में किया गया है. इसका उद्घाटन संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो एमके सिंह, डीन एकेडेमिक ने किया. इसके बाद प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण और मार्च पास्ट शील्ड का वितरण किया. प्रो एमके सिंह ने अपने संबोधन में इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों की तारीफ की. मौके पर प्रोफेसर एसके गुप्ता, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रोफेसर संजय मंडल, एसोसिएट डीन, स्टूडेंट्स एक्टिविटीज (स्टूडेंट्स वेलफेयर) और प्रोफेसर बादाम सिंह कुशवाह, एसोसिएट डीन (आइटी और नेटवर्किंग) उपस्थित थे. पहले दिन 100 मीटर दौड़ (पुरुष/महिला/कर्मचारी), 400 मीटर बाधा दौड़ (पुरुष), गोला फेंक (पुरुष/महिला/कर्मचारी), ऊंची कूद (पुरुष/महिला/कर्मचारी), 200 मीटर दौड़ (पुरुष/महिला/कर्मचारी), 800 मीटर शॉट पुट (पुरुष/महिला/कर्मचारी) और शॉट पुट (पुरुष/महिला/कर्मचारी), ट्रिपल जंप पुरुष, 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं.इनोवेशन एंड न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर कार्यशाला
आइआइटी आइएसएम में ‘इनोवेशन एंड न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट’ विषय पर शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गया. मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीसी) और आइआइटी आइएसएम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी की शुरुआत करना है. वहीं इनोवेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और उद्यमिता पर चर्चा को बढ़ावा देना है. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को आइआइटी कानपुर के डिजाइन विभाग के एचओडी डॉ नचिकेता तिवारी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज के तेजी से बदलते और प्रौद्योगिकी प्रधान दुनिया में इनोवेशन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है. कार्यशाला के पहले दिन के सत्रों में इनोवेशन और डिजाइन के मौलिक पहलुओं पर चर्चा की गई. इसमें बाजार की जरूरतों की पहचानने और उन्हें कार्यात्मक उत्पाद विचारों में बदलने की रणनीतियां शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है