Dhanbad news : भाकपा माले कार्यालय निरसा में दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड एवं देश में हुए चुनावों में लोगों ने भाजपा को करारा जवाब दिया है. इंडिया गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है. झारखंड में जल जंगल और जमीन की लड़ाई भाकपा माले लड़ रही है. कहा कि संसद सत्र को सरकार खुद ही नहीं चलने दे रही है.अडानी रिश्वत कांड में सरकार चुप है. 2200 करोड़ सौर ऊर्जा का ठेका की रिश्वत में अडानी को लेकर भाजपा सरकार मौन है. इसकी जांच भारत में ही होनी चाहिए. भाजपा मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश को विभाजित करने में लगी है. बैलेट पेपर से चुनाव की मांग पर पर्दा डालने के लिए भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन का कानून लाना चाह रही है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनकड़ का रवैया पक्षपातपूर्ण है. इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा विहिप के एक समारोह में दिया गया भाषण अनुचित है. मौके पर मनोज भक्त, विधायक अरूप चटर्जी, चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, हलधर महतो, मिथिलेश सिंह, पूर्व विधायक आनंद महतो आदि थे.
भाकपा माले राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में लिये गये कई फैसले
भाकपा माले राज्य कमेटी की बैठक 13-14 दिसंबर को माले कार्यालय निरसा में सम्पन्न हुई. अध्यक्ष मंडली में पूर्व विधायक आनंद महतो, हलधर महतो, मिथिलेश सिंह, गीता मंडल, जेएन सिंह थे. संचालन राज्य सचिव मनोज भक्त ने किया. दो दिवसीय बैठक में करीब एक सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने राज्य भर से भाग लिया. मौके पर महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर हर्ष व्यक्त किया गया. कहा कि गठबंधन में तीन सीटों पर बात बनी थी. उनमें दो सीटें हमने जीती है.बगोदर सीट की हार को पार्टी ने गंभीरतापूर्वक लिया है. सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया गया. 22-23 अप्रैल राज्य सम्मेलन से पहले शाखा कमेटियों का सम्मेलन करने का फैसला लिया गया. 18 दिसंबर को विनोद मिश्रा व बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस, 16 जनवरी को महेंद्र सिंह का शहादत दिवस, 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन, 25 जनवरी को संविधान मार्च व 26 जनवरी को संविधान पाठ्य के साथ झंडोत्तोलन करने का फैसला लिया गया. 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती व गुरुदास चटर्जी शहादत दिवस, 22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर राज्य सम्मेलन बोकारो में करने का निर्णय लिया गया.ये थे मौजूद
: निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, मोहन दत्ता, सुषमा मेहता, जयंती चौधरी, सविता सिंह, अनीता देवी, कौशल्या दास, दिव्या भगत, नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, कार्तिक प्रसाद, बिंदा पासवान, बीएन सिंह, सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है