Dhanbad News : एंटी रेबीज की खरीदारी के बाद सदर अस्पताल में शुरू होगा वैक्सीनेशन
Dhanbad News : एंटी रेबीज खरीदारी की प्रक्रिया में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Dhanbad News : सदर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. वर्तमान में सदर अस्पताल में कुत्ता काटने पर इसे बचाव के लिए दिया जाने वाला एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो चुका है. तीन दिन से एंटी रेबीज वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को लौटाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्टेट से एंटी रेबीज वैक्सीन की सप्लाई कुछ दिनाें से बंद है. स्वास्थ्य मुख्यालय ने स्थानीय स्तर पर वैक्सीन खरीदारी का निर्देश दिया है. एंटी रेबीज की खरीदारी के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. इसे स्वीकार कर लिया गया है. जल्द ही वैक्सीन खरीदारी की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है. ऐसे में एसएनएमएमसीएच स्थित केंद्र में डॉग बाइट के शिकार मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. भौंरा व निरसा की दो महिलाएं डेंगू पॉजिटिव मिलीं भौंरा व निरसा की रहने वाले दो महिलाएं बुधवार को डेंगू पॉजिटिव पायी गयीं. बुखार से पीड़ित दोनों महिलाओं का सैंपल एलाइजा जांच के लिए मंगलवार को एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया था. बुधवार को जांच के बाद भौंरा की शहजादी खातून व निरसा की चंदामुनी मंडल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो नये डेंगू मरीज मिलने की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है