14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांड्रा फिल्टर प्लांट में असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात, कर्मियों को पीटा, की तोड़फोड़

कांड्रा प्लांट में बदमाशों ने की तोड़फोड़

गोशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा स्थित नगर निगम के फिल्टर प्लांट में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने फिल्टर प्लांट के गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया. दो रात्रि प्रहरी की जमकर पिटाई की. पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया और कुर्सियां तोड़ दी. गार्ड रूम, पम्प हाउस कंट्रोल रूम का शीशा भी तोड़ दिया. उसके बाद 35 एमएम का 30 मीटर कॉपर केबल ले भागे. फिल्टर प्लांट के ठेके में कार्यरत प्लांट इंचार्ज संजय महतो ने इसकी शिकायत गोशाला ओपी को दे दी है.

कैसे दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि अनुबंध पर कार्यरत डोमगढ़ निवासी सुरक्षा प्रहरी निरंजन महतो और कांड्रा निवासी गणेश गोपाल महतो फिल्टर प्लांट के अंदर तैनात थे, तभी रात लगभग 11 बजे 4 युवक अंदर आने के लिए गेट पीटने लगे, जब गेट नहीं खोला गया तो उनलोगों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. प्लांट के अंदर आते ही तिरंगा झंडे की पाइप उखाड़ कर निरंजन एवं गणेश की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद कॉपर का केबल और एक हैलोजन लाइट लेकर भाग निकले. इंचार्ज संजय महतो ने गोशाला ओपी पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों में दो की पहचान अपर कांड्रा मंडल बस्ती निवासी अभिषेक मंडल और सुरेश मंडल के रूप में की गयी है. गोशाला के प्रभारी ओपी प्रभारी जयमसीह लकड़ा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें